वीडियो वायरलः युवक के प्राइवेट पार्ट में पटाखा डालकर छोड़ा, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित युवक कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरिया पट्टी गांव का रहने वाला है। वह गांव के एक युवक का साथ तीन माह पहले हैदराबाद रोजगार की तलाश में गया था। वहां वह एक फैक्ट्री में काम है। दीपावली को वह गांव नहीं आया। वहां गांव के उस युवक ने साथियों के साथ दीपावली पर उसके साथ बहुत घिनौना मजाक किया।
कुशीनगर। कुशीनगर के युवक के साथ हैदराबाद में बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन युवक एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पटाखा रखकर उसमें आग लगाकर छोड़ते हैं। पीड़ित की मां ने स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्विटर अकाउंट की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित युवक कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरिया पट्टी गांव का रहने वाला है। वह गांव के एक युवक का साथ तीन माह पहले हैदराबाद रोजगार की तलाश में गया था। वहां वह एक फैक्ट्री में काम है। दीपावली को वह गांव नहीं आया। वहां गांव के उस युवक ने साथियों के साथ दीपावली पर उसके साथ बहुत घिनौना मजाक किया।
यह भी पढेंः यूपी पुलिसः सरायममरेज पुलिस ने की 75 वर्षीय बुजुर्ग की जमकर पिटाई, हालत गंभीर, अस्पताल में दाखिल
युवक के साथ किये गये घिनौना कृत्य से युवक एवं उसका परिवार बुरी तरह से आहत है। दबी जुबान से ग्रामीण युवक का शारारिक शोषण करने की बात भी कह रहे हैं। प्राइवेट पार्ट में पटाखा रखकर आग से जलाने का वीडियो वायरल मामले में युवक की मां ने विशुनपुरा पुलिस को तहरीर दी है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से कुशीनगर पुलिस हकरत में आयी है। लखनऊ पुलिस मुख्यालय से भी मामले की जांच कर कार्रवाई आश्वासन दिया है। अभी सभी आरोपी हैदराबाद में ही रह रहे हैं।