ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

वीडियो वायरलः युवक ने घर की छत पर करायी फायरिंग, मां-बहन को बंदूक चलानी सिखाया

युवक ने दोनाली बंदूक से परिवार के सदस्यों द्वारा फायरिंग करने संबंधी वीडियो अपने व्हाट्अप स्टे्टस पर लगाया। वीडियो सार्वजिनक होने पर थाना भावनपुर ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ। दीपावली के मौके पर एक युवक अपनी मां-बहन को बंदूक चलाना सिखा रहा है। युवक बंदूक से फायरिंग भी कर रहा है। इस संबंध में युवक की वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मां-बहन को बंदूक चलाना सिखाने की वीडियो वायरल थाना भावनपुर के जय भीम नगर की बताई जा रही है। वीडियो में बंदूक लाइसेंसी लग रही है। वायरल वीडियो में युवक दोनाली बंदूक लेकर छत पर पहुंचता है। इसके बाद वह उसमें कारतूस भर लोड करता है।

मेरठ में बहन को बंदूक चलाना सिखाता युवक

युवक पहले अपनी मां के हाथों में बंदूक देकर उनसे फायरिंग करवाता है। इसके बाद वह अपनी छोटी बहन के हाथों में बंदूक थमाता है। देखने में लगता है कि उसकी बहन बालिग नहीं है। वह उससे भी फायरिंग करवाता नजर आ रहा है।

यह मामला तब सामने आया जब युवक ने दोनाली बंदूक से परिवार के सदस्यों द्वारा फायरिंग करने संबंधी वीडियो अपने व्हाट्अप स्टे्टस पर लगाया। वीडियो सार्वजनिक होने पर थाना भावनपुर ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button