Vijay Deverakonda Kingdom: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का बदला गया नाम, हिंदी में होगी ‘साम्राज्य’ के टाइटल से रिलीज
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘किंगडम’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। हिंदी दर्शकों के लिए इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है और अब यह ‘साम्राज्य’ के टाइटल से रिलीज होगी।
Vijay Deverakonda Kingdom: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर का डोज मिलने वाला है। हालांकि अब हिंदी दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है इस फिल्म का हिंदी टाइटल बदलकर ‘साम्राज्य’ कर दिया गया है।
जासूसी और बदले की कहानी से सजी विजय देवरकोंडा की वापसी
गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक खुफिया एजेंट सूरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी विश्वासघात, धोखा और बिखरी हुई वफादारियों से भरे एक काल्पनिक साम्राज्य के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘साम्राज्य’ के जरिए विजय एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को थ्रिलर अनुभव देने लौट रहे हैं।
Shah Rukh Khan Injury: शाहरुख खान को सेट पर लगी पीठ में चोट, सितंबर तक टली फिल्म शूटिंग
टीजर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। खास बात यह है कि टीजर की शुरुआत में रणबीर कपूर की दमदार आवाज सुनने को मिलती है, जिसने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है। फिल्म का लुक, सिनेमैटोग्राफी और डायलॉग्स काफी दमदार नजर आ रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और किरदार
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ-साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हर किरदार की एक अलग गहराई और कहानी है जो फिल्म को दिलचस्प बनाने वाली है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्यों बदला गया हिंदी टाइटल?
हालांकि फिल्म तेलुगु, तमिल सहित अन्य भाषाओं में ‘Kingdom’ के नाम से ही रिलीज होगी, लेकिन हिंदी वर्जन को विशेष रूप से ‘साम्राज्य’ नाम दिया गया है। मेकर्स का मानना है कि हिंदी दर्शकों के बीच यह टाइटल ज्यादा प्रभावशाली और जुड़ाव पैदा करने वाला है।
बदलती रिलीज डेट और अब फाइनल डेट
पहले फिल्म को 30 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन पहलगाम अटैक की वजह से इसे टाल दिया गया। फिर 4 जुलाई की नई तारीख तय हुई, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 31 जुलाई 2025 को रिलीज करने की पुष्टि की है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी ‘साम्राज्य’
फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन, इमोशनल ड्रामा और रहस्य से भरी जासूसी कहानी को दर्शाया जाएगा। विजय देवरकोंडा का लुक भी इस बार काफी रॉ और इंटेंस नजर आ रहा है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV