Vijay Shah Apology Video: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान पर मंत्री विजय शाह की तीसरी माफी, लिखा माफीनामा, वीडियो जारी कर जताया पश्चाताप
भारतीय सेना की पहली महिला कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक बार फिर माफी के केंद्र में हैं। यह तीसरी बार है जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने बयान पर माफी मांगी है।
Vijay Shah Apology Video: भारतीय सेना की पहली महिला कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक बार फिर माफी के केंद्र में हैं। यह तीसरी बार है जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने बयान पर माफी मांगी है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर न केवल एक माफीनामा पत्र साझा किया, बल्कि एक वीडियो संदेश भी जारी कर देशवासियों से क्षमा याचना की।
मंत्री का माफीनामा: ‘यह मेरी भाषाई भूल थी’
वीडियो में विजय शाह ने कहा, “जय हिंद! पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं बहुत दुखी और विचलित हूं। मेरा राष्ट्र और भारतीय सेना के प्रति अपार प्रेम और सम्मान हमेशा रहा है। अगर मेरे शब्दों से किसी समुदाय, धर्म या देशवासियों को ठेस पहुंची है, तो मैं गहराई से क्षमा चाहता हूं। यह मेरी भाषाई भूल थी।”
उन्होंने आगे कहा कि उनका आशय किसी को आहत करने का नहीं था और वह कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय सेना तथा समस्त देशवासियों से “पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी” हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर एक बार फिर से माफी मांगी और अपने शब्दों को असावधानीवश कही गई बात बताया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
FIR के बाद से लापता, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शेष
गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ इस बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार वे 15 मई से लापता हैं। इस मामले को लेकर 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है। उनकी अनुपस्थिति ने कानूनी और राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया
विवाद के बाद जहां एक ओर कई संगठन और सैन्य समर्थक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं उनकी बार-बार की माफी को कुछ लोगों ने राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी माफी को स्वीकार किया जाएगा या नहीं।
मंत्री विजय शाह की लगातार तीन बार माफी और वीडियो के माध्यम से अपनी गलती स्वीकार करना इस बात को दर्शाता है कि समाज में सार्वजनिक नेताओं की जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है। अब सभी की नजर सुप्रीम कोर्ट की आगामी सुनवाई और सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV