Social Mediaट्रेंडिंगन्यूज़

Viral Video: बिब्बोजान की वॉक छोड़ो, किट्टोजान की वॉक जीत रही दिल

Viral Video: आज कल इंस्टाग्राम (Instagram) का हर कोई शौकीन है । छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इंस्टाग्राम(Instagram) पर रील स्क्रॉल (Reel Scroll) करते हैं। सभी लोग कंटेंट (Content) का मनोरंजन उठाते हैं। कभी किसी की कला और प्रस्तुति को देखते हैं, तो कभी किसी के एनिमल्स(Animals) को निहारत हैं या फिर कभी कोई कॉमेडियन(Comedian) रील को शेयर भी कर देते हैं यकीनन आप लोग अपने आप को इंस्टाग्राम(Instagram) को इस्तमाल करने से रोक ही नहीं पाते हैं आखिरकार आजकल क्रेज़ ही इतना है । अगर कोई भी गाना इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाए तो उसे पर रेल बनाना तो लाज़मी सा है ।
अब हाल ही में इंस्टाग्राम(Instagram) पर एक ऐसा ही गाना वायरल हुआ जिस पर लोगों ने अपनी अपनी रील बनाना शुरू कर दिया। यह गाना और किसी का नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स(Netflix) की सीरीज हीरामंडी(Heeramandi) का है। इस गाने में लोगों ने अपनी “गजगामिनी” चाल दिखा रहे हैं। हीरामंडी की फेमस कैरेक्टर (Character) बेबो जान(Bibbojaan) उर्फ़ अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hadri) ने इस गाने पर गजगामिनी वॉक (walk) से सबके दिल में राज कर लिया । अदिति राव हैदरी की इस वॉक पर पुरा इंडिया पागल है। इनकी वॉक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी लोगों ने reels भी बनाई पर कोई भी इस real walk को टकर नहीं दे सकी। अब हाल ही में इस गाने पर एक अनोखी वीडियो सामने आई है जिसमें “Bibbojaan ” नहीं बल्कि किट्टोजान(Kittojaan) ने सबके दिल में राज कर लिया है।

वीडियो की रानी किट्टोजान
अब आप पूछेंगे कि किट्टोजान (Kittojaan)कौन है? दरअसल किट्टोजान एक बहुत ही प्यारी बिल्ली(Cat) है। जो की सोशल मीडिया(Social media) इनफ्लुएंसर (Influencer) से लेकर खुद अभिनेत्री को भी टक्कर दे रही है। वीडियो को एक शानदार कैप्शन के साथ पोस्ट भी किया गया है। पोस्टेड विडियो में लिखा है, “बिल्लामंडी से किट्टोजान मिला”। इस वीडियो की शुरुआत में एक बिल्ली को एक कमरे में दिखाया जाता है, जिसके गले में एक गोल आकर का तकिया लटका हुआ होता है। साथ ही बिल्ली के चलने का तरीका सबके होश उडा देता है। आप भी देखिए ये अनोखी किट्टोजान वॉक….

इंस्टाग्राम यूजर्स का इस विडियो में कहना है कि, “परफेक्ट कैटवॉक”। फ़िर एक यूजर्स लिखता है, “किट्टोजान रॉक”, एक और ने जोड़ा। एक तीसरे ने कहा, “यह इस ट्रेंड की विजेता हैं।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रही हैं और काफी वायरल भी हो रही है ।

Mansi Negi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button