इंस्टाग्राम पर 252 मिलियन फॉलोअर ( virat kohli instagram followers) वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दमदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Networth) ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। विराट कोहली की कमाई कितनी हो गई चलिए बताते है आपको आज के इस आर्टिकल में
इंडिया क्रिकेट टीम (indian cricket team) के बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर(world indian richest cricket player) है। उनकी कमाई बढ़ते बढ़ते अब 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है। बेंगलुरु की ट्रेडिंग एंड इनवेस्टिंग कंपनी StockGro के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। जिससे विराट ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है।
ये भी पढ़े: तट से टकराया चक्रवात, 125 किमी की गति से चली हवाएं, दो की मौत
कहां-कहां किया है निवेश?
आपको बता दें कि विराट कोहली (virat kohli news) सिर्फ क्रिकेट मैचों से मिली फीस से ही नहीं बल्कि कई दूसरे स्रोतों से भी अच्छी खासी कमाई होती है। जैसे
- विराट कोहली इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के लिए लगभग 8.9 करोड़ रुपए और ट्विटर पर 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं।
- टीम इंडिया के ग्रेड ए प्लस प्लेयर होने की वजह से कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।
- प्रत्येक टेस्ट के लिए उनकी फीस 15 लाख रुपये, तो वहीं वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20 के लिए 3 लाख रुपये है।T20 लीग में खेलने के लिए उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।
इसके अलावा कई स्टार्टअप कंपनियों में भी विराट कोहली (Virat Kohli Networth) ने निवेश किया है। इनमें शामिल कंपनियां है : मोबाइल गेमिंग, फैशन वियर और फिनटेक कंपनियां।
- रेस, ब्लू ट्राइब, MPL, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, डिजिट और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है।
विराट कोहली ने कब किया पहला निवेश
Virat Kohli Networth: जब विराट की उम्र 25 साल की थी तब उन्होंने पहला निवेश लंदन की सोशल मीडिया (virat kohli news in hindi) स्टार्टअप Sports Convo में किया था। इसके बाद फरवरी 2019 में उन्होंने Galactus Funware Technology में निवेश किया और अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप USPL में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।