नई दिल्ली: चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. वहीं मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी है.बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे है. वहीं कई इलाके में ओले भी गिर है जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है.
दिल्ली में जहां बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की भी सूचना मिली है, जबकि दिल्ली के प्रशांत बिहार में तेज बारिश के बाद ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने पहले ही तेज आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.
और पढ़े-RBI ने 0.40% रेपो रेट बढ़ाकर दिया ग्राहकों को झटका, अब बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में 30-50 किमी/ घंटा की रफ्तार के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार लग रहे है. इनमें आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, मालवीयनगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू और आयानगर इलाका शामिल है। वहीं, एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने के आसार लगाये जा रहे हैं.
पश्चिमी विक्षोक्ष की सक्रियता ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. पिछले चार दिनों से गर्म हवाएं (लू) नहीं चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं, पिछले दो दिन से उमस ने जरूर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. बुधवार को काम और दफ्तर जाने के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए. कुछ कदम चलने पर ही पसीना आने लग जाते है. बावजूद इसके पूरे सप्ताह मौसम का मिजाज दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह बना रहेगा. मतलब गर्मी से राहत मिलती रहेगी.