उत्तर प्रदेश

Weather News: कुदरत के ‘प्रकोप’ के आगे यूपी बेबस!

Weather News: कुदरत के प्रहार को झेलना किसी के बस की बात नहीं है। आधा हिंदुस्तान पर बाढ़ का प्रकोप है। कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाड़ियां तैर रही हैं….हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।


यूपी के भी कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हैं। बिजनौर में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। जहां कई गाड़ियां बाढ़ की चपेट में आ गई..लोगों किसी तरह जान की बाजी लगाकर एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए मजबूर हैं। इसी बीच सैलाब में फंसे लोगों के रेस्क्यू की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल चार लोग नदी में नहाने उतरे थे लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद चारो नदी के बीचोबीच फंस गए।सूचना मिलने पर SDRF और पुलिस की टीम नें चारो युवकों को रेस्क्यू किया।
हालांकि अभी आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है…..मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे महाराष्ट्र और उत्तराखंड के लिए काफी CRUCIAL हैं। जलमग्न की तस्वीरें हर किसी को डरा रही है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग अलर्ट मोड पर है। प्रशासन लगातार लोगों को बचाने का काम कर रहा है।


कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों में दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। जिससे की तबाही भी मच सकती है। तो वहीं देश के कई राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां पर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अगर दिल्ली NCR में आज बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिलेगी। लेकिन दिल्ली NCR की सड़ें तालाब में भी तब्दील हो जाएंगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button