नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में बदलते मानसून से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज (सोमवार) भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी.
जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बारिश के आसार हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मध्य प्रदेश के भोपाल में भी बारिश का अलर्ट है. जहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन भर आसमान में बादल भी छाए रहने की आशंका है.
उत्तराखंड के देहरादून का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां भी बादल बरसेंगे. जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं. मुंबई में भी आने वाले कई दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
ये भी पढ़ें- CoronaVirus Update: कोरोना के आंकड़ो में आई उछाल, जानें कितने मरीजों की हुई मौत?
देश के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है और जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. बिहार की बात करें तो पटना में आज भी बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आंधी तूफान और बरसात के आसार हैं.