नई दिल्ली: दिल्ली समेत इन राज्यों में जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 29 जून को गर्मी के बीच बारिश होने के आसार हैं. राजधानी में आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी में बारिश की संभावना है.
एक-दो दिन में मानसून के आगमन होने के बाद लगातार झमाझम बारिश होगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. गुजरात के अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- Share Market Update: खुलते ही गिरा शेयर बाजार, जानें कितने अंक टूटा सेंसेक्स-निफ्टी
इसके अलावा, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां न्यूनतम टेम्प्रेचर 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी तूफान और बारिश की संभावना है. राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां भी आंधी पानी जारी रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
जम्मू में आज का न्यूनतम 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने वाला है. आज बारिश होने की आशंका है. उत्तराखंड में भी तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां भी बारिश की आशंका जताई जा रही है.
यूपी के कई जिलों में बारिश होने के आसार है. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज बारिश हो सकती है. वहीं, पटना में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.