ट्रेंडिंगन्यूज़

Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कब लेगा मौसम करवट ?

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआरमें गर्मी और उमस से लोग बेहाल है.मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. इस दौरान दिन में बादल छाए रहेंगे और राजधानी में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

 मध्य प्रदेश के कई शहरों बारिश का अलर्ट है. भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी. लम्बे समय से उमस भरी गर्मी से परेशान उत्तर प्रदेश में अब मानसून की वर्षा का इंतजार खत्म होने वाला है. IMD के अनुसार उत्तर भारत के कुछ राज्यो में 19 से 22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. 19 जुलाई से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है, 23 जुलाई तक गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी ने इसे लेकर डार्क यलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में पूरे यूपी में मानसून सक्रिय होगा, जिससे भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना की रफ्तार नहीं ले रही थमने के नाम, अब क्या कोविड-19 जैसा घातक साबित होगा Marburg?

देश के कई राज्यों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर में गरज के साथ हल्की या मध्यम वर्षा होगी। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा होगी. बुधवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 21 और 22 जुलाई को भी राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज और कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश के आसार है. आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में कुछ जगह भारी वर्षा हो सकती है. मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक व तेलंगाना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button