नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. गर्मी लोगों पर अपना कहर बरपा रही है. देश के कई हिस्सों में गर्मी अपना असर दिखा रही है. जून महीने में दिल्ली समते उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है.
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी कुछ दिन तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, कई राज्यों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढे़ं-Corona Virus Update: कोरोना का वार फिर से जारी, करन के बर्थेडे पार्टी से बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा कोविड बम
दिल्ली में आज, 7 जून को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया. वहीं, आज दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. मुबंई में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. 06 और 07 जून को तमिलनाडु में बारिश की संभावना है. वहीं, 05, 07, 08 और 09 जून को केरल और माहे में बारिश हो सकती है.