आगरा। एत्मादपुर में शादी समारोह में रसगुल्ले के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी। रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में शादी समारोह जमकर चाकू और चम्मच चले। इस झड़प में 6 लोग घायल हो गए। इनमें उपचार के दौरान एक बाराती की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक खंदौली के मोहल्ला व्यापारी निवासी वाकर के दो बेटे जावेद व राशिद की शादी थी। ये शादियां एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियां जैनब व साजिया के साथ विनायक भवन में हो रही थी।
यह भी पढेंः बड़ी दुर्घटनाः कार बिजली के खंभे से टकरायी, दो बालिकाओं सहित छह महिलाओं की मौत
बताया गया है कि बुधवार देर रात्रि शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया। इससे लड़की व लड़के पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये। वे चाकू और चम्मच से एक दूसरे पर हमला करने लगे। इससे कई लोग घायल हो गए। घायलों ने एक की अस्पताल में हो गयी।
घायलों में 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घायलों में शाहरुख व शनी की हालत गंभीर बतायी गयी है। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।