West Bengal Board 12th Result: पश्र्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी
West Bengal Board 12th Result: पश्र्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट 24 मई आज यानी बुधवार को 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट 12 बजे जारी कर दिया गया है बता दे कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और 27 मार्च मे खत्म हुई थी. जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया था. 18 मई को 10 वीं का 10 बजे परिणाम घोषित कर दिए गए थे इस साल कक्षा 10वी में 698628 छात्रो नें रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें सें 565428 छात्र पास हुए है यानी 10 कक्षा का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा वही कक्षा 12वीं में 8,24,891 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमे से 7,37,807 छात्र पास हुए है यानी 12 वीं में कुल 89.25 फीसदी छात्र पास है
आप 10वी कक्षा का रिजल्ट WBBSE.org, wbbse.wb.gov.in या wb.allresults.nic.in, wbresults.nic.in पर रोल नंबर डालकर चेक कर सकते है. आप 12वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट WBRESULTS.NIC.IN पर जाए . (Home Page) होम पेज पर उपलब्ध WBCHSE HS 12th result 2023 लिंक पर क्लिक करें. फिर अपना रोल नंबर डाले. आपका रिजल्ट WBCHSE HS 12th results 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा. जहां से आप उसको डाउनलोड भी कर सकते है
Read Also: JOBS 2023: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन
आपको बता दें 2022 में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 12 वी की परिक्षा 2 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी 2022 में 7,44,655 छात्रो में 6,36,875 छात्र कक्षा 12वीं में पास हुए थे, जिसमें पास प्रतिशत कुल 88.44 फीसदी रहा था. साथ ही आपको बता दें 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए छात्रो के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 35 प्रतिशत होने चाहिए. अगर छात्र के किसी एक या दो विषय में 35 प्रतिशत से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट की परिक्षा में बैठना होगा