Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

AIMIM President Latest Speech: असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ में क्या कहा?

What did Asaduddin Owaisi say in the oath?

AIMIM President Latest Speech: एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM President) और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर (Protem speaker) ने ओवैसी को लोकसभा सदस्य (Lok Sabha Member) के तौर पर शपथ लेने के लिए बुलाया था। उन्होंने शपथ से पहले बिस्मिल्लाह (Bismillah) पढ़ा। इसके बाद ओवैसी ने उर्दू (Urdu) में शपथ ली। शपथ पूरी होने के बाद उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन’ के नारे भी लगाए। इसके बाद अंत में ओवैसी ने ‘अल्लाह हू अकबर’ भी कहा। ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ कहने पर भाजपा सांसदों (BJP MPs) ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Minister G Kishan Reddy) ने सदन में ओवैसी के जय फिलिस्तीन नारे का विरोध किया। उन्होंने कहा, ‘आज संसद में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जो जय फिलिस्तीन का नारा दिया, वह बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। वे भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं कहते…लोगों को समझना चाहिए कि वे देश में रहकर असंवैधानिक (Unconstitutional) काम करते हैं।’

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों (The newly elected members) को शपथ दिलाई जा रही है। आज ओम बिरला, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत कई सांसदों ने शपथ ली। अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के सदस्यों ने शपथ ली। इसके साथ ही अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

ओवैसी लगातार 5वीं बार हैदराबाद से सांसद बने

आपको बता दें कि, असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार 5वीं बार हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha Seat) जीती है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी (Closest Rivals) भाजपा की माधवी लता (BJP’s Madhavi Lata) को 3.38 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया। ओवैसी को 6,61,981 वोट मिले जबकि माधवी लता को 3,23,894 वोटों से संतोष करना पड़ा। ओवैसी 2004 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं। 2019 में उन्होंने भाजपा के जे भगवंत राव (Bhagwant Rao) को 2.82 लाख से अधिक मतों से हराया था। हैदराबाद लोकसभा सीट पारंपरिक रूप से एआईएमआईएम का गढ़ रही है, जिसने 1984 से मुसलमानों की अच्छी खासी आबादी वाले इस निर्वाचन क्षेत्र पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button