ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

VARANASI NEWS: शिक्षिका ने ऐसा क्या कह दिया… कि 14 वर्षीय छात्र ने दे दी अपनी जान

वाराणसी : स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर एक शिक्षिका ने जरा सी फटकार क्या लगाई कि 14 वर्षीय छात्र ने अपनी जान ही दे दी। पूरी कक्षा के सामने कहे गये शिक्षिका के शब्द कक्षा 9 के छात्र को इतने चुभे कि उसका कोमल इतना आहत हुआ कि उसने फांसी लगा ली। मृतक छात्र के परिजनों ने शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

VARANASI NEWS

ये भी पढ़े- Viral Video: सोशल मीडिया पर Panda की वीडियो तेजी से हो Viral, देखिए केयरटेकर के साथ कर रहा ऐसा हरकत                                                             

मृतक छात्र मयंक यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय विद्यालय कक्षा 9 में पढता था। बताया गया है कि कुछ दिन पहले छात्र को स्कूल में एक अध्यापिका ने कक्षा में मोबाइल फोन लेकर आन पर पकड़ लिया था और फटकार लगाते हुए 7 दिन के लिए स्कूल ने सस्पेंड कर दिया था। इससे छात्र इतने तनाव में आ गया था कि उसने फांसी लगा ली। मृतक छात्र मयंक लंका थाना क्षेत्र के सिरगोबर्धन इलाके में रहता था। वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button