Jagdeep Dhankhar Resignation: एक घंटे में कैसी बीमारी हो गई… जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर उठ रहे सवाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके इस अचानक इस्तीफे से राजनीतिक हलचल मच गई है। विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं, जबकि कुछ नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। कांग्रेस नेता इमरान मसूद और कपिल सिब्बल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य को कारण बताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद विपक्षी नेताओं ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद समेत कई नेताओं ने धनखड़ के इस्तीफे पर बयान दिए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “वह पूरा दिन संसद भवन में थे। सिर्फ एक घंटे में ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा? हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दें। मुझे इसका कारण समझ नहीं आ रहा है।”
#WATCH | Delhi: On Vice President Jagdeep Dhankhar's resignation, Congress MP Imraan Masood says, "He was in the Parliament House the entire day. What happened in just one hour that he had to resign? We pray that the Almighty give him a long and healthy life. I am not able to… pic.twitter.com/np9mKNw6Py
— ANI (@ANI) July 21, 2025
उनके इस्तीफे पर व्यक्तिगत दुख – सिब्बल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर सुनकर मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। वह मेरे परिवार को अच्छी तरह जानते थे। मेरे पिता के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे।
पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा, लोकतंत्र में सेवा को बताया सौभाग्य
सिब्बल ने कहा कि मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है और उन्होंने भी हमेशा मेरा सम्मान किया है। मैं दुखी हूं और आशा करता हूं कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
राजनीतिक अस्वस्थता का मामला – मल्लू रवि
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा, “भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना किसी शारीरिक परेशानी के दो दिवसीय राज्यसभा सत्र का सही ढंग से संचालन किया। वह भारत के उपराष्ट्रपति हैं, इसलिए हम भी इस बात से चिंतित हैं। हालांकि, उनके इस्तीफे में कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य भारत के उपराष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि यह उनके शारीरिक अस्वस्थता से ज्यादा उनके राजनीतिक अस्वस्थता का मामला है, खासकर बिहार चुनाव से पहले, शायद भाजपा सरकार उन्हें इस पद से हटाकर किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करना चाहती थी जो आगामी बिहार चुनाव में उनके लिए मददगार साबित हो सके।”
#WATCH | Delhi: On VP Jagdeep Dhankhar's resignation, Congress MP Mallu Ravi says, "India's Vice President Jagdeep Dhankhar conducted the two-day Rajya Sabha session properly without showing any signs of physical discomfort… He is the Vice President of India, so we are also… pic.twitter.com/RVwf5JZeE2
— ANI (@ANI) July 22, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस्तीफे के फैसले पर करें पुनर्विचार – महुआ माजी
उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाली खबर है, खासकर विपक्षी दलों के लिए। आज सदन में हमने नहीं सोचा था कि वह आज इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी कहीं। कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कोई और कारण हो सकता है। हम सभी चाहते हैं कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार करें।”
#WATCH | Delhi: On VP Jagdeep Dhankhar's resignation, JMM MP Mahua Maji says, "This is very shocking news, especially for the opposition parties… Today in the House, we didn’t feel that he was going to resign today itself… He also said many other important things… Some… pic.twitter.com/ih5syT9u9h
— ANI (@ANI) July 22, 2025
मुझे भी यह थोड़ा अजीब लग रहा है – उदित राज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “…मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर मामला और बिहार में मतदाता सूची जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। इन सभी मामलों के लिए जगदीप धनखड़ की उपस्थिति ज़रूरी है। मुझे भी यह थोड़ा अजीब लग रहा है। क्या इन मुद्दों से बचने के लिए ऐसा किया गया? मैं धनखड़ जी के स्वास्थ्य पर सवाल नहीं उठा रहा, लेकिन फिर भी हम इन मुद्दों को यूं ही नहीं जाने देंगे और सवाल उठाते रहेंगे। मैं जगदीप धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अचानक इस्तीफे पर उठ रहे सवाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सदन की पूरी कार्यवाही में हिस्सा लिया। हर सत्र की तरह सब कुछ सामान्य माना जा रहा था और लगभग ऐसा ही था। हालांकि, रात करीब 9 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टरों की सलाह पर इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा कि देश की प्रगति में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। मुझे संसद के सभी सदस्यों का प्यार मिला। जगदीप धनखड़ वो उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने कई बार सुप्रीम कोर्ट की न्याय व्यवस्था पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की है। इसे लेकर उन पर कई बार सवाल भी उठे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV