ट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

‘गदर 2’ में शरारा- कुर्ता सेट पहनने वाली सकीना का रेड कार्पेट पर दिखा शकीरा सा अवतार, जिसे देखकर हर कोई हुआ फिदा

(Gadar 2 success party: फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता को मनाने के लिए जब पार्टी रखी गई, तो अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल स्टारर उस दौरान फिल्म की सकीना का शरीका जैसा हॉट अवतार देखकर, हर कोई फिदा हो गया।

फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जो गदर मचाना शुरू किया, उसका सबूत सबके सामने बंपर कमाई के रूप में नजर आ गया। लोगों के बीच सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस मूवी को देखने के लिए ऐसी दीवानगी देखने को मिली, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। इसी बीच सनी फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए बैक-टू-बैक पार्टीज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए भी पार्टी रखी, जिसमें कई नामी सितारे मौजूद रहे। हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘गदर’ की सकीना यानी अमीषा पटेल जिस अवतार में शरीक होती नजर आईं, वो हॉलीवुड सिंगर शकीरा के हॉट अवतार तक को टक्कर दे डाले।
फिल्मी किरदार से एकदम उल्टा लुक
फिल्म ‘गदर 2’ में एक तरफ जहां अमीषा शरारा- कुर्ता सेट जैसे कपड़ों में नजर आई थी, तो वहीं सक्सेस पार्टी (Gadar 2 success party) के रेड कार्पेट पर उनका बिल्कुल ही उल्टा लुक देखने को मिला। 47 साल की ये हसीना अभी तक जिस तरह से फिट बॉडी की मालकिन हैं, उसे उन्होंने फ्लॉन्ट (Gadar 2 success party) करने में इस बार बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

सितारों से सजा बॉडीकॉन गाउन
आपको बता दें अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इस बार के लुक को बेहद बोल्ड (Gadar 2 success party) रखा था, जिसके लिए वह बॉडीकॉन गाउन पहनी दिखाई दी। इस आउटफिट को ऊपर से लेकर नीचे तक सीक्वन वर्क से जड़ा गया था, जो उनके लुक में भरपूर ब्लिंग एलिमेंट (bling element) ऐड कर रहा था। खासतौर से कैमरे के फ्लैश में तो ये डीटेलिंग (Gadar 2 success party) और भी अधिक उभरकर आ रही थी।
फिटिंग ने लुक में जोड़ा सिजलिंग टच
एक तरफ इस आउटफिट का ओवरऑल सीक्वन वर्क स्टनिंग लग रहा था, तो दूसरी तरफ इसकी फिटिंग खासतौर से स्कर्ट पोर्शन की फिट सिजलिंग टच ऐड (Gadar 2 success party) कर रही थी। हिप और थाइज पोर्शन पर इसे एक दम फिटिंग का रखा गया था, जिसके बाद घुटने वाले पोर्शन से इसमें स्लिट जोड़ते हुए टेल ऐड की गई थी। ये डीटेल मर्मेड (Gadar 2 success party) जैसा फील दे रही थी।

शिमर, कट दाना और सीक्वन वर्क और लो-कट नेकलाइन, पूरे लुक को बना रहा था बेहद शानदार
वैसे तो अभिनेत्री अमीषा का पूरा आउटफिट ही उन्हें बेहद खुबसूरत लुक (Gadar 2 success party) दे रहा था, लेकिन इसका अपर पोर्शन और नेकलाइन, ऊम्फ फैक्टर ऐड करने के लिए असली जिम्मेदार फैक्टर रहे। गाउन में शीयर डीटेल (Gadar 2 success party) वाला कॉर्सेट स्टाइल का ऊपर का भाग, उस पर किया गया शिमर, कट दाना और सीक्वन वर्क और लो-कट नेकलाइन, पूरे लुक को बेहद शानदार बना रहे थे।

गले में पहना बेहद खास नेकलेस
आपको बता दें अभिनेत्री अमीषा पटेल (Gadar 2 success party) ने अपने गॉरजस आउटफिट के साथ बेहद खास नेकलेस पेयर किया था। उन्होंने गले में गोल्ड लेयर्ड नेकपीस पहना था, जिसमें बीच में सकीना और अमीषा के नाम की अक्षर दिखाई दे रहे थे। वहीं उन्होंने अपने हाथ में जो ब्रेसलेट्स (Gadar 2 success party) पहने थे, वो उनके अटायर से एकदम परफेक्ट मैच करते हुए थे।

तो आपको कैसा लगा लुक?
फिगर हगिंग (Gadar 2 success party) गाउन, हाई हील्स, गोल्ड लेयर्ड नेकलेस पहनी अमीषा पटेल का लुक एक दम शकीरा के हॉट लुक्स को टक्कर दे रहा था। वैसे आपको इस अदाकारा का रेड कार्पेट (Gadar 2 success party) अवतार कैसा लगा?

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button