धर्म-कर्म

Karwa Chauth 2024: कब हैं करवा चौथ पूजन का सही मुहुर्त , किस वक्त निकलेगा चांद?

Karwa Chauth 2024: When is the right time for Karwa Chauth Puja, when will the moon rise?

Karwa Chauth 2024: हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को लोग करवा चौथ का व्रत रखते हैं। इस साल करवा चौथ का व्रत आज यानी 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

करवा चौथ विवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। करवा चौथ का दूसरा नाम कर्क चतुर्थी भी है। अपने स्वास्थ्य और अपने जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस बार करवा चौथ का व्रत आज यानी 20 अक्टूबर को रखा जा रहा है।

करवा चौथ के दिन रात में चांद देखने के बाद ही महिलाएं उचित पूजा-अर्चना करके भोजन ग्रहण करती हैं। चुनौतीपूर्ण करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर रात में चांद दिखने तक बिना कुछ खाए-पिए रखा जाता है। चलिए जानते हैं कि आज कहां कितने बजे निकलेगा चांद. 
कहां कितने बजे निकला चांद-

.दिल्ली- रात 7 बजकर 53 मिनट

  • मुंबई- रात 8 बजकर 36 मिनट
  • कोलकाता- रात 7 बजकर 22 मिनट
  • बेंगलुरु- रात 8 बजकर 30 मिनट
  • चेन्नई- रात 8 बजकर 18 मिनट
  • लखनऊ- रात 7 बजकर 42 मिनट
  • जयपुर- रात 7 बजकर 54 मिनट
  • पुणे- रात 8 बजकर 56 मिनट
  • गुरुग्राम- रात 7 बजकर 55 मिनट
  • नोएडा- रात 7 बजकर 52 मिनट
  • गांधीनगर- रात 8 बजकर 28 मिनट
  • भोपाल- रात 8 बजकर 07 मिनट
  • पटना- रात 7 बजकर 29 मिनट
  • रांची- रात 7 बजकर 35 मिनट
  • रायपुर- रात 7 बजकर 43 मिनट
  • भुवनेश्वर- रात 7 बजकर 40 मिनट
  • चंडीगढ़- रात 7 बजकर 48 मिनट
  • जम्मू- रात 7 बजकर 52 मिनट
  • शिमला- रात 7 बजकर 45 मिनट
  • देहरादून- रात 7 बजकर 24 मिनट
  • मदूरई- रात 8 बजकर 36 मिनट
  • गंगटोक- रात 8 बजकर 40 मिनट
  • ईटानगर- शाम 6 बजकर 50 मिनट
  • दिसपुर- रात 8 बजकर 24 मिनट
  • कोहिमा- रात 8 बजकर 13 मिनट
  • इंफाल- शाम 6 बजकर 55 मिनट
  • शिलोंग- शाम 7 बजकर 02 मिनट
  • पणजी- रात 8 बजकर 39 मिनट
  • हैदराबाद- रात 7 बजकर 43 मिनट
  • श्रीनगर- रात 7 बजकर 48 मिन
  • पुडुचेरी- रात 8 बजकर 24 मिनट

करवा चौथ शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस बार चतुर्थी तिथि आज यानी 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 बजे शुरू होगी और कल यानी 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी।

करवा चौथ के लिए दो पूजा मुहूर्त होंगे: पहला, अभिजीत मुहूर्त, जो आज सुबह 11:43 बजे से दोपहर 12:28 बजे तक होगा, और दूसरा, विजय मुहूर्त, जो दोपहर 1:59 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक होगा।

करवा चौथ चंद्रोदय का समय 


आज करवा चौथ पर चांद शाम करीब 7:54 बजे उदय होगा।

करवा चौथ पूजन विधि


करवा चौथ का व्रत सुबह से ही शुरू हो जाता है और पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है। सोलह श्रृंगार करके पूजा की तैयारी करें और दीवार पर टांगने के लिए करवा माता की बनी-बनाई तस्वीर बनाएं या खरीदें। इसके बाद चावल के आटे और हल्दी को मिलाकर जमीन पर एक तस्वीर बनाएं। इस जमीन पर बनी तस्वीर के ऊपर करवा रखें और उसके ऊपर घी का दीपक जलाकर रखें।

करवा में 11 या 21 सींक रखें और उसमें अपनी पसंद की कोई भी चीज भर दें, जैसे कि साबुत अनाज, कैंडी या मुरमुरे। इसके बाद प्रसाद के लिए आटे की पूड़ियां, मीठा हलवा, खीर आदि रखें। इसके बाद करवा के अलावा आपको सुहाग का सामान भी चढ़ाना है। अगर आप सुहाग का सामान बेच रही हैं तो सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। करवा की पूजा करने के अलावा एक लोटे में पानी रखकर चांद को अर्घ्य दिया जाता है। पूजा करते समय करवा चौथ व्रत कथा सुनें। चांद निकलने पर छलनी से अपने पति को देखें और फिर चांद को निहारें। अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करें और चांद को अर्घ्य दें।

करवा चौथ पूजन सामग्री


करवा, दीपक, छलनी, लोटा, सिंदूर, चावल, मिठाई, कहानी की किताब और फलों के बिना करवा चौथ पूजा पूरी नहीं होती है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button