न्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

क्या सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे ?

News Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत के बाद अब कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती सीएम बनाने की हो गई है। प्रदेश की राजनीति में सीएम के दो बड़े दावेदार हैं। दोनों की अपनी हैसियत है और राज्य की राजनीति में पकड़ भी। सिद्धारमैया अब आगे चुनाव नहीं लड़ना चाहते इसका ऐलान वे कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी हाई कमान उन्हें राज्य का सीएम बना सकता है। उधर डी शिवकुमार अभी कर्नाटक राज्य के पार्टी अध्यक्ष भी है। इस चुनाव में उनकी भूमिका सबसे ज्यादा रही है। अधिकतर विधायक भी चाहते हैं कि शिवकुमार सीएम बने। बीती रात जब पार्टी विधायकों की बैठक हुई तो उस समय भी शिवकुमार के समर्थन में भारी नारे लगने लगे। लेकिन जानकार मान रहे हैं कि अभी शिवकुमार पर बड़ी जिम्मेदारी है। अगले लोकसभा चुनाव में भी उनकी बड़ी भूमिका होनी ही। ऐसे में शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

अंदरूनी खबर ये भी आ रही है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद अगर केंद्र में राजनीति बदलती है तो सिद्धारमैया को केंद्र में लाया जा सकता है और कर्नाटक का कमान शिवकुमार के हाथ में दिया जा सकता है। लेकिन यह सब अब पार्टी अध्यक्ष को करना है।

बता दें कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सभी विधायकों के साथ बैठक हुई है। बीती रत इस बैठक में सभी निर्वाचित विधायक शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष खड़गे की तरफ से तीन पर्यवेक्षक भेजे गए ताकि विधायकों से राय लेकर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट कर सकें। रात भर इस पर चर्चा की गई। विधायकों की राय ली गई लेकिन अंतिम फिसला नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि पर्यवेक्षक आज खड़गे को अपनी रिपोर्ट देंगे और फिर खड़गे सीएम के नाम की घोषणा करेंगे। बता दें कि कल की बैठक में खड़गे को मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया।

पार्टी आलाकमान की तरफ से जो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं उनमे सुशील कुमार शिंदे ,जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया शामिल है। तीनो नेता पर्त्य के बड़े चेहरे हैं। बैठक में सभी विधायकों ने के साथ इन पर्यवेक्षकों की बात हुई है। हालांकि बातचीत में अधिकतर विधायकों की राय शिवकुमार को सीएम बनाने की रही। लेकिन यह भी सब जानते हैं कि सिद्धारमैया पार्टी के बड़े चेहरा हैं और कर्नाटक की जनता के बीच उनकी अलग पहचान भी है। कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया को किसी फिल्म स्टार से कम नहीं मानते।

Read Also :  karnataka Election News in Hindi – News Watch India

हालांकि अब अब अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष खड़गे को लेना है लेकिन सम्भावना इस बात की ही है कि सिद्धरमैया को सीएम बनाया जा सकता है और शिवकुमार को लोकसभा चुनाव तक डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button