Delhi Next CM: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री?
दिल्ली विधानसभा के नतीजों से बीजेपी का 27 सालों से चला आ रहा सियासी सूखा खत्म हो चूका है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिला है। विधानसभा की 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है और 11 सालों से सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सीमट कर रह गई। ये सब जानते है कि सरकार बहुमत से बनती है और इस बार बहुमत बीजेपी को मिला है।
Delhi Next CM: दिल्ली विधानसभा के नतीजों से बीजेपी का 27 सालों से चला आ रहा सियासी सूखा खत्म हो चूका है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिला है। विधानसभा की 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है और 11 सालों से सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सीमट कर रह गई। ये सब जानते है कि सरकार बहुमत से बनती है और इस बार बहुमत बीजेपी को मिला है, जाहिर है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री भी बीजेपी का ही बनेगा लेकिन वो कौन होगा ये तस्वीर अभी धुंधली है। पार्टी में सीएम फेस पर अभी मंथन चल रहा है और मीडिया में संभावित चेहरों पर माथापच्ची।
पढ़े : अगर सुबह उठते ही दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आपको है डायबिटीज
नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल के विजय रथ को रोकने वाले परवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की दौड में सबसे आगे है। विजेन्द्र गुप्ता, मनोज तिवारी, विरेन्द्र सचदेवा, अरविन्दर सिंह लवली सहित दर्जनों नामों पर नतीजे आने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे है। लेकिन दो दिन से एक नई थ्योरी पर चर्चाओं का बाजार गर्म है और वो थ्योरी ये है कि बीजेपी शासित किसी भी राज्य में कोई भी महिला मुख्यमंत्री नही है, ऐसे में शीर्ष नेतर्त्व दिल्ली की गद्दी पर महिला मुख्यमंत्री को बैठाने को फैसला ले सकता है। वैसे भी 27 साल पहले जब दिल्ली में बीजेपी सरकार थी तो अंतिम मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज थी ऐसे में बीजेपी किसी महिला को दिल्ली का मुखिया बना दे इसमे भी कोई ताज्जुब नही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली विधानसभा में इस बार बीजेपी की चार महिला विधायक चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची है। रेखा गुप्ता शालीमार बाग से शिखा राय ग्रेटर कैलाश से पूनम शर्मा वजीरपुर से और नीलम पहलवान नजभगढ विधानसभा से विधायक चुनी गई है। यदि बीजेपी हाईकमान जीते हुए विधायकों में से किसी महिला के नाम पर मोहर लगाता है तो उनके पास यही चार विकल्प है जिनमे से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। इनमें भी रेखा गुप्ता और शिखा राय के नामों पर सबसे जादा चर्चा है, दोनो ही पार्टी की पुरानी नेता है और संगठन में अलग अलग दायित्व निभाती रही है। इन दोनों में भी रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री की दौड में आगे है। रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव और अध्यक्ष रह चूकीं है, पार्टी की राष्टीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं, पार्टी की दिल्ली ईकाइ की महासचिव है।
बीजेपी अपनी रणनिति के चलते मोदी फेस पर ही चुनाव लडती है और नताजे आने के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाता है कई राज्यों के चुनाव के बाद अभी तक ये देखा गया है कि जिन चेहरों पर सबसे जादा चर्चा हुई वो अंतिम रेस में पिछड गए और मुख्यमंत्री उन्हे बनाया गया जिनके नाम के ना कहीं चर्चे थे और जो ना किसी तरह के नामों की रेस में थे। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये फैसला प्रधानमंत्री मोदी के देश लौटने पर ही होगा, मोदी अभी विदेश दौरे पर है, माना जा रहा है कि 15 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया जाएगा। तब तक यूँ हीं अटकलों का दौर जारी रहेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ की तरह हो सकता है कि दिल्ली को भी ऐसा मुख्यमंत्री मिल जाए जिस के नाम का ना कहीं अभी तक जिक्र हो और ना किसी को उसकी फिक्र हो क्योकि बीजेपी सीएम फेस के नाम के एलान के साथ सबको चौकाती रही है। देखते है अबकी बार किसकी लॉटरी निकलती है। तब तक तमाम कयासों अटकलों के बीच ऐसे ही संभावित सीएम फेस के नाम फिजाओं में तैरते रहेंगे। देखते है ‘कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री’ इस सवाल पर कब पूर्णविराम लगता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV