NDA Meeting in Parliament House: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले बिहार के सभी एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान सांसदों ने पीएम को मिथिला पेंटिंग, मिथिला पगड़ी और मखाना भेंट किया है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस आमसभा को भी काफी अहम माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 30 राज्यसभा और लोकसभा सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान मोदी के साथ आगे की पंक्ति में खड़े हैं।
पढ़े : महाकुंभ में फिर लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
ललन ने सौंपी विजुअल डायरी
बैठक के दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने विभाग की एक विजुअल डायरी सौंपी। पीएम ने मौके पर ही इस डायरी को खोला भी। ललन सिंह के बाद दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने पीएम को मिथिला पगड़ी पहनाई। गोपाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री को मखाने की माला भी पहनाई।
सांसदों ने प्रधानमंत्री को मिथिला पेंटिंग भी भेंट की। राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने प्रधानमंत्री को मखाना का पैकेट भेंट किया। शिवहर से जदयू सांसद लवली आनंद ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एकता का संदेश देने की कोशिश
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी (आर), जीतन राम मांझी की हम (एस) और आरएलएसपी के साथ गठबंधन है। जिस तरह से पीएम की तस्वीर इन नेताओं के साथ सामने आई है, उसे एकता के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस बैठक में पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से बिहार जाकर प्रचार करने को कहा है। पीएम ने कहा है कि सांसद घर-घर जाएं और बताएं कि केंद्र सरकार आपके लिए क्या कर रही है?
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV