ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

Female passenger misbehaved case: Air India का क्रू मेम्बर्स को नोटिस, पेशाब करने वाला यात्री गिरफ्तार

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट(IGI) के DCP रवि कुमार का कहना है कि महिला सहयात्री से बदसलूकी करने वाले शंकर मिश्रा को बैंगलरु के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया है। उसे यहां पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिकी की कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) में उपाध्यक्ष (Vice President) बताया गया है।

नई दिल्ली। Air India के विमान में महिला यात्री से बदसलूकी मामले में कार्रवाई की गयी है। Air India ने घटना वाले दिन की उडान में ड्यूटी पर मौजूद केबिन क्रू को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी यात्री शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी का यहां दिल्ली स्थित पटियाला हाउस ( Patiala House Court) कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


बता दें कि Air India के एआई विमान में 26 नवंबर, 2022 को न्यूयार्क (अमेरिका) से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में सवार शंकर मिश्रा नामक यात्री ने शराब के नशे में एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इस मामले के अब उजागर होने पर कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढेंः Joshimath Landslide: C.M.धामी जोशीमठ पीड़ितों से मिले, कहा-सबका सुरक्षित पुर्नवास होगा


इंदिरा गांधी एयरपोर्ट(IGI) के DCP रवि कुमार का कहना है कि महिला सहयात्री से बदसलूकी करने वाले शंकर मिश्रा को बैंगलरु के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया है। उसे यहां पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिकी की कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) में उपाध्यक्ष (Vice President) बताया गया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा


IGI के DCP रवि कुमार का कहना है कि मामले की जांच जारी है। उस दिन फ्लाइट में मौजूद कई यात्रियों को पूछताछ के लिए नोटिस कर बुलाया गया है। पुलिस ने यात्री के कंपनी को भी घटना की लिखित सूचना दी है। इससे आरोपी की नौकरी पर भी तलवार लटक गयी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button