इन दिनो देश में मोदीसर नेम को लेकर जबरजस्त राजनिति हो रही है इस राजिनित में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुरी तरह से फस गए है। राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। तो इसी बीच राहुल गांधी के सुर भी बदलते हुए नजर आ रहे है। इस बार वो बड़े ही तोखे अंदाज में पीएम मोदी को ही चैलेंज करते हुए नजर आए है।
गांधी ने सूरत कोर्ट में अपनी सजा को चैलेंज करते हुए कहा कि केवल मोदी ही उनके खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपराधिक मानहानि मामले में अपनी सजा को चुनौती देते हुए सोमवार (3 मार्च) को सूरत की सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी
ये भी पढ़े… UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, मुगलों के इतिहास की नो एंट्री
मोदी सरनेम वाले बयान इन दिनो काफी जोर पकड़ रखा हुआ है मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल सजा सुनाई थी. 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में कहा था कि “ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी, कैसे सभी चोरों के कॉमन सरनेम मोदी होते हैं.” इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी. इसी मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई।