Loksabha Election 2024 Wayanad: रायबरेली लोकसभा में मतदान के ठीक पहले सड़क किनारे दूरी बताने वाला एक मील का पत्थर चर्चा का विषय बन गया। जिले में कांग्रेस गेस्ट हाउस (Congress guest house) के पास रोड पर ‘वायनाड 2000 किमी’ लिखा हुआ माइलस्टोन नजर आया।
उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) की रायबरेली लोकसभा सीट (raebarelli loksabha seat) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके पीछे 2 बड़े कारण है, पहला गांधी परिवार का गढ़ और दूसरा इस सीट से अमेठी छोड़ राहुल गांधी (rahul Gandhi) का चुनाव लडना. राम मंदिर , मोदी का नाम, सरकार की मुफ्त राशन योजना, गरीबों के लिए पक्के मकान और बीजेपी के सत्ता में आने पर संविधान बदलने के कांग्रेस (congress) के आरोप चर्चा का विषय हैं. राहुल गांधी रायबरेली (rahul Gandhi raebarelli) के साथ केरल (kerela) की वायनाड़ सीट से भी चुनाव लड रहे हैं.
गांधी परिवार (Gandhi family) का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली लोकसभा (raebareli) में मतदान के ठीक पहले सड़क किनारे दूरी बताने वाला एक मील का पत्थर चर्चा का विषय बन गया। जिले में कांग्रेस गेस्ट हाउस (Congress guest house) के पास रोड पर ‘वायनाड 2000 किमी’ लिखा हुआ माइलस्टोन नजर आया। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस (BJP- Congress) में आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच इन पत्थरों को चुनावी ‘तंज’ के रूप में देखा जा रहा है। राहुल गांधी (rahul Gandhi) यहां से पारिवारिक विरासत को बचाने की जंग लड़ रहे हैं।
रायबरेली (raebareli) में ये पत्थर प्रयागराज राजमार्ग और परशदेपुर मार्ग पर भुएमऊ गांव के पास लगाए गए थे। भुएमऊ में कांग्रेस का गेस्ट हाउस (congress guest house) है। गांधी परिवार यहीं रुकता है। इनका विडियो वायरल (video viral) होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने गलत तरीके से लगाए गए इन पत्थरों को हटा दिया।
वायनाड की दूरी बताने वाले पत्थर लगे!
कांग्रेस (congress) उम्मीदवार राहुल गांधी (rahul Gandhi ) रायबरेली (raebareli) के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे है। पिछली बार अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उन्होंने वायनाड के साथ रायबरेली से भी दावेदारी की है। गौरतलब है कि रायबरेली (raebareli) से वायनाड की दूरी भी सड़क मार्ग द्वारा लगभग 2082 किलोमीटर है। इस प्रकार से जो माइलस्टोन (Milestone ) लगाए गए हैं, उससे कहीं ना कहीं राहुल (rahul Gandhi) पर निशाना साधा गया है।
एक प्रकार से यह संदेश दिया जा रहा है कि रायबरेली (raebareli) से वायनाड जाने के लिए सड़क के रास्ते 2000 किलोमीटर का सफर ही बचा है। फिलहाल इस तस्वीर के सोशल मीडिया (social media) में वायरल होने के बाद जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी (Congress District President Pankaj Tiwari ) ने कहा कि, यह एक छोटी मानसिकता वाले लोगों का काम है।