Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Politics Headlines Today Hindi: मोदी जी ने 10 साल में 25 से 50 अमीरों के 16 लाख करोड़ रुपये किये माफ़

Politics Headlines Today Hindi | Latest Political Samachar

Politics Headlines Today Hindi: 16 लाख करोड़ से मनरेगा योजना को 24 साल तक चलाया जा सकता है फिर कहते है कि मनरेगा से गरीबों की आदत ख़राब हो रही है मैं पूछता हूँ कि अमीरों के ऋण माफ़ करने से इनकी आदत खराब नही हो रही
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान (Politics Headlines Today Hindi) अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि 16 लाख करोड रुपए जिससे सरकार 24 सालों तक मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना चला सकती है,
लेकिन हमारे देश की मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को बतौर ऋण माफ कर दिया राहुल गांधी ने कहा के अमीर का बेटा परीक्षा प्रश्न पत्र खरीद कर पास होता है जबकि गरीब का बेटा परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ाई करता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई सारे मुद्दों को छूते हुए जनता से उन्हें जोड़ने की कोशिश की इस दौरान उन्होंने कहा (Politics Headlines Today Hindi) कि जातिगत गणना देश के लिए बहुत जरूरी है और जातिगत जनगणना होने के बाद ही देश में सभी लोगों को सब का अधिकार मिल सकेगा राहुल गांधी ने कहा कि जब तक मैं जनगणना की बात नहीं करता था तब तक मोदी सरकार कहती थी और प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि मैं ओबीसी से आता हूं लेकिन जब से मैं जाति का जनगणना की बात की है तो मोदी जी कहते हैं कि देश में सिर्फ दो ही जाती हैं एक अमीर की और एक गरीब की।

गरीबों की योजना को बेकार बताने वाले मोदी कर रहे हैं अमीरों की आदत खराब

भारत सरकार (India Government) मनरेगा योजना चलाती है जिसका खर्च आता है 65 हजार करोड रुपए सालाना लेकिन इस योजना का अगर कैलकुलेशन किया जाए तो इसे 24 साल में चलाने के लिए 16 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी और 16 लाख करोड रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में देश के लगभग 25 से 50 से ज्यादा उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और संसद में कहते हैं कि इस मनरेगा योजना की वजह से लोगों की आदत खराब हो रही है और वह आलसी हो रहे हैं राहुल गांधी बोले कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या अमीरों की आदत 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ करने से खराब नहीं होगी।

बता दें कि (Politics Headlines Today Hindi) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से शिवपुरी आने वाले थे पर वह ग्वालियर से कार के द्वारा शिवपुरी पहुंचे और कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लिया,राहुल गांधी द्वारा बाबू क्वाटर रोड से झांसी तिराहा रोड तक रोड़ शो भी किया। जिसमे कांग्रेस पार्टी में तमाम दिग्गज नेता मौजुद रहे भारत छोड़ो न्याय यात्रा के दौरान खास तौर से पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राहुल गांधी के साथ देखे गए।

जीएसटी का पैसा जनता का

हर बार की तरह इस बार भी राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि (Politics Headlines Today Hindi) जनता का पैसा है और जनता का पैसा सरकार गिने चुने उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए इस्तेमाल कर रही है।

अडानी और अंबानी पर फिर किया हमला

राहुल गांधी अक्सर अपने भाषण में (Politics Headlines Today Hindi) इस्तेमाल करते हैं जो भाषा उसी भाषा को इस्तेमाल करते हुए उन्होंने एक बार फिर अडानी और अंबानी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ज्यादातर सेक्टर उनके अधीन है और मोदी इनको लाभ देने के लिए हर जगह इन्हें मदद मुहैया करा रहै है यही वजह है कि आप पुलिस वालों को मिलने वाली राइफल भी अडानी बना कर दे रहे हैं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कंपनी इजरायल की है और अडानी के साथ टाइअप आगे चलकर जो कुछ भी बनेगा तब अडानी और अंबानी बनाएंगे यही सरकार की नीति है।

गुना के लिए रवाना हो गई शिवपुरी से भारत छोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की (Politics Headlines Today Hindi) भारत जोड़ो नया यात्रा (Bharat jodo Nyay Yatra) शिवपुरी में अपने संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत शुरू हुई और सुबह 10:00 बजे राहुल गांधी रोड शो करते हुए शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और अपनी बात रखी इसके साथ उनका काफिला आगे बड़ा और रोड शो की शक्ल में महाराणा प्रताप चौक पर खत्म हुआ जहां से राहुल गांधी ने गुना के लिए सफर तय कर दिया अब अगली भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिवपुरी से लगे हुए गुना जिले में पहुंचेगी जहां राहुल गांधी लोगों से संवाद कर अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button