उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Hamirpur News: पति के गुटखा खाने पर पत्नी ने की आत्महत्या

Wife commits suicide after husband eats gutkha

UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में दो साल पूर्व सगी बुआ के लड़के से प्रेम विवाह करने वाली 22 वर्षीय युवती ने करवाचौथ के चांद का दीदार करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे से लटका शव देख परिवार में कोहराम मच गया। घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।

जलालपुर गांव के सुलभ ने दो साल पूर्व जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर के धमनाखुर्द गांव निवासी सगे मामा की पुत्री सारिका से शादी की थी। इस विवाह ने परिवारों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। कल रविवार को सारिका ने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। शाम को पूजा-पाठ करने के साथ ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण किया था, लेकिन देर रात दंपति के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो ग‌ई। पति बरामदे में और पत्नी कमरे में सोने चले गई। देर रात सारिका ने कमरे के अंदर पंखे के हुक से फांसी लगा ली।

सोमवार सुबह सात बजे सारिका का शव फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि सुलभ और उसके परिवार के लोग अभी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मृतका के परिजन भी गांव पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button