उत्तर प्रदेश

क्या अब कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करेंगे मुसलमान, हिंदुओं की आस्था के साथ हर बार मजाक क्यों ?

Gyanwapi Court Decision Politics: ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में शंखनाद हुआ।तीसरे दिन भी पूजा-पाठ हुई, तो दूसरी ओर जुम्मे के रोज़ ज्ञानवापी परिसर में नमाज़ पढ़ने के लिए नमाज़ी भी पहुंचे।इस बीच हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष को कोई राहत नहीं मिली।बीते बुधवार को जिला अदालत ने ज्ञानवापी स्थित तहखाने में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी थी। लेकिन इसके खिलाफ मस्जिद की इंतजामिया कमेटी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची। आपको बता दें कि जुम्मे के रोज़ उत्तर प्रदेश के कई शहर हाई अलर्ट पर रहे। सुबह-सुबह पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।क्योंकि आज मुस्लिम समुदाय ने बंद का आह्वान किया था। जबकि वाराणसी में संत समाज की बैठक में करीब 250 संतों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान संतों ने   AIMPLB के बयानों पर आपत्ति जताई। ज्ञानवापी परिसर में बाहर से नमाजियो कों बुलाकर नमाज पढ़ाने का आरोप लगाया

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

संत समिति ने कहा कि ज्ञानवापी के पूरे परिसर कों हिन्दुओं कों सौंपें, बैठक में फैसला हुआ कि अगर ज्ञानवापी नहीं सौंपा गया तों अपने तरीके से इसका अधिकार लेने का प्रयास होगा।बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूजा कोर्ट के आदेश से शुरू हुई है क्या वह कोर्ट का आदेश भी नहीं मानेंगे, ज्ञानवापी की दीवारें चीख चीख कर कह रही हैं कि वहां मंदिर था ।ज्ञानवापी पर काशी से लेकर दिल्ली तक माहोल गरमाया रहा। केरल के मुस्लिम सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन भी किया ।

दरअसल आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 6 फरवरी को है। सबकी निगाहें एक बार फिर अदालत की ओर रहेंगी। ज्ञानवापी पर फैसला आने के बाद से ही सियासत जमकर हो रही है, हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की बहस में नेता जमकर अपनी सियासी रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सरकार पर जमकर प्रहार किए।  मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोर्ट पर ही सवाल उठाए।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

संसद में कल असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और अयोध्या के बाद दूसरी मस्जिदों को छीनने की साजिश का आरोप लगा दिया। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप जो चादर छीनना चाह रहे हैं वो मेरी मस्जिद है, आप हर मस्जिद को छीनना चाहते हैं. आप 17 करोड़ मुसलानों को क्या पैगाम दे रहे हैं।ओवैसी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी सवाल उठाए।ओवैसी न कहा देश के मुसलमान प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि हमारी अदालतें भी ऐसी राह पर चल रही है जिससे लोगों का विश्वास टूट रहा है।बहरहाल, ये पहला मौका नहीं है जब मुस्लिम पक्ष को कोर्ट के फैसले से मिर्ची लगी हो, अयोद्या के फैसले पर भी मुस्लिम पक्ष ने जमकर विरोध किया था, तो वहीं ओवैसी जैसे नेताओं ने भी जमकर सियासत की थी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button