भारत में जल्द आ रहा है Windows 12, जानें इसमें क्या कुछ है खास और नया फीचर्स
वैसे तो अभी तक विंडोज के बहुत सारे वर्जन आ चुके हैं और अभी कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को मार्केट में लॉन्च किया है, इसके रिलीज होते ही माइक्रोसॉफ्ट ने यह बोल दिया है कि अब जल्द ही विंडोज 12 को लॉन्च करने वाले हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विंडोज 12 में ऐसे कौन से फीचर्स आएंगे जो विंडोज के पुराने वर्जन में नहीं थे तो आइए जानते हैं कि विंडोज 12 में नया क्या होगा|
रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अपने मौजूदा विंडोज वर्जन में भी नए फीचर्स को एड करेगा। कंपनी ने हाल ही में विंडोज 11 के लिए नए अपडेट 22H2 को पूरा किया है, जो सितंबर या अक्टूबर में यूजर्स को दिया जा सकता है।
विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब हर तीन साल में विंडोज के प्रमुख एडिशन को जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का अगला मेन एडिशन विंडोज-12 को 2024 में जारी कर सकता है। कंपनी ने कथित तौर पर विंडोज 11 के 2023 वर्जन का काम पूरा कर लिया है, जिसका कोडनेम ‘सन वैली 3’ है। एक साल पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की थी कि वह विंडोज 11 के लिए एक प्रमुख फीचर अपडेट जारी करने की योजना बना रहा है। अब जल्द ही इसका अपडेट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें : कोटावाली नदी के रपटे पर फंसी रोडवेज बस, जेसीबी से निकलवानी पड़ी
जिस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड दिया था उसी प्रकार हो सकता है कि जो लोग विंडोज 11 का इ्रस्तेमाल कर रहे हैं उनको भी माइक्रोसॉफ्ट अपग्रेड करने का मौका दे पर अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट आगे क्या करने वाला है क्योंकि अभी तो विंडोज 12 पर काम शुरू हुआ है| ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 12 किस तरह की हो सकती है और उसके फीचर्स में क्या-क्या अपडेट करने वाले हैं |