ट्रेंडिंग

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, महिलाओं ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

Manipur caste violence: मणिपुर हिंसा को करीब पूरे 50 दिन होने को है लेकिन हिंसा थमने का नाम नही ले रही है। जातीय हिंसा की आग में मणिपुर जल रहा है। तो वहीं एक बार फिर हिंसा उग्र हो गई है। मणिपुर हिंसा ने भयावह रूप ले लिया है। दरअसल मणिपुर में महिलाओं के एक झुंड ने सुरक्षा बलों पर हमला किया है। महिलाओं ने  तकरीबन 12 उग्रवादियों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया है। जिस  दौरान मणिपुर का महौल और भी ज्यादा गरमाया हुआ था। महिलाओं के नेतृत्व वाले करीब 1,500 लोगों के भारी भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों की घेरा बंदी कर उनके तलाशी अभियान को विफल कर दिया।

 बता दे कि मणिपुर सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान चलाया हुआ था। जिसके तहत पूरे गांव की घेरा बंदी कर 12 केवाईकेएल कैडरों को  हथियारों , गाला बारूद के साथ जब्त किया था। जिसमें पकड़े गए 12 लोगों में से 2015 के डोगरा घात मामले के मास्टरमाइंड की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तंबा के रूप में हुई थी।

 बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षा कर्मियों पर महिलाओं ने हमलावर हो चुकी है। जब उस इलाके पर  पुलिस को जजाने से राक दिया था जहां हिथयारबंद  बदमशों का कैप स्थिर था।

बता दें कि मणिपुर करीब ढेड़ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। पूरे ढेड़ महीने से मणिपुर हिंसा में धंधक रहा है। लेकिन मणिपुर की चीख कोई भी सुनने को तैयार ही नही है। मणिपुर की आग की लपटों के साथ ही वहा विपक्ष के सवाल भी उठते हुए दिख रहे हैं विपक्ष लगातार देश को सरोकार पीएम से सवाल पूछ रहा है। हालाकि भी तक सरकार की अभी तक किसी भी प्रकार कि कोई भी प्रतिक्रिया सामने निकलकर आई है। तो वही विपक्ष के लगातार साध रहे सवालों के बीच  आज फिर ऐसे ही सुलगते सवाल पीएम से कांग्रेस की तरफ से किए गए हैं।

विपक्ष भी लगातार हमलावार है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए है। काग्रेंस नेता ने कहा कि पीएम मोदी लगातार  अलग अलग देशों में जा रहा हैं।  49 दिन  मणिपुर सुलग रहा है उनकी लपटो न जाने कितना कुछ बरबाद कर दिया है। उनके विदेशी दौरो पर सवाल उठाए हैं भाषण दे रहे हैं लेकिन मणिपुर हिंसा पर उनकी जुबान से एक भी शब्द नही निकला है। ऐसे लगता है कि मौनधारण किए हुए है।

कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल  ने कहा,

मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर  दिया गया है. अब हिंसा मिजोरम में भी फैल रही है. पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता पीएम से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं. जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी सॉल्यूशन की बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है.’ 

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button