Womens IPL 2023: ऑस्कर में बाजी मार एशियाई महिला मिशेल योह ने अपने नाम किया बेस्ट एकट्रेस का अवॉर्ड
Womens IPL 2023: ऑस्कर में भारत ने अपना दिखन लगातार जारी है तो पहले आर आर की फिल्म नाटू नाटू ने पूरी दुनिया में में घमाल मचा रखा है। लेकिन आस्कर पुरस्कारों में तहलका मचा रखा है जिसमें एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वं ने जिसे कुल सात अलग अलग सीरीज में ऑस्कर से नवाजा गया है। जिसमें सुर्खियां बटोर रही है उन्हें एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड नाम किए है।
इस फिल्म के लिए 60 साल की मिशेल योह ने बेस्ट अवार्ड ऑस्कर जीत जलवा पूरी दुनिया में बिखेर रही हैं। वे एशिया क पहली महिला बन गई है जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला हैं मिशेल को इस फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में भी बेस्ट एकट्रेस का खिताब मिल चुका है।
Read: Latest News and Updates at News Watch India
आपको बता दें कि पुरस्कार मिलने के बाद मलेशियाई एकट्रेस योह ने बताया कि यह पुरस्कार कम्युनिटी के लिए है हमें भी देका और सुना जाना चाहिए। हमें अपनी काबिलियत साबित करने का अवसर जरूर मिलना चाहिए। फिल्म को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट पिक्चर, बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीन प्ले, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म फिल्म एडिटिंग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला।