खेलबड़ी खबर

WORLD CUP: हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पीटा, लाहौर में मच गया हल्ला!

World Cup Ind Vs Pak:हिंदुस्तान आज जश्न मना रहा है…जीत का जश्न  और ये जश्न उस आठवीं जीत का है, जो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में दर्ज की है। जश्न पर हर हिंदुस्तानी का जोश हाई है।आतिशबाज़ी हो रही है, घरों में एक दूसरे को लोग मिठाई खिला रहे हैं औऱ भारत माता की जय के नारे लहगा रहे हैं। कहीं पर ढोल नगाड़ों के साथ लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं तो कहीं लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे हैं।

Read: Sports News Latest Update in Hindi Khel Samachar | News Watch India

ये शानदार जश्न हो भी क्यों ना…हिंदुस्तान की टीम ने पाकिस्तान को पीटा जो है। रोहित की सेना ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान की जनता ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विरोध कर रही है। एक ओऱ भारत की इस जीत पर कई लोगों ने दिवाली से पहले ही दिवाली मना ली है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में हल्ला मचा हुआ है। लोग बाबर की सेना को गालियां दे रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान ने फिर एक बार भारत के सामने टोटल सरेंडर कर दिया । भारत ने पाकिस्तान को बॉलिंग… बैटिंग… और फील्डिंग तीनों ही चीज़ों में बुरी तरह रौंद डाला । तभी तो भारत में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हर ओर आतिशबाजी की जा रही है। लोग एक दूसरे को जीत की बधाईयां दे रहे हैं। हिंदुस्तान की टीम ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। हर किसी को उम्मीद थी की गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडिया में पाकिस्तान की टीम हिंदुस्तान को अच्छा खासा टारगेट देगी। लेकिन किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी की बाबर की सेना महज रनों पर ही ढेर हो जाएगी। 192 रनों का टारगेट  भारत के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था। भारत के लिए रोहित शर्मा की पारी शुरूआत की, उन्होंने शुरूआत भी ऐसी की कि हर कोई देखता रह गया। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की वापसी के सारे रास्ते ही बंद कर दिए । और भारत ने आखिर में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की

Read: Sports News Latest Update in Hindi Khel Samachar | News Watch India

विश्व कप में पाकिस्तान पर आठवीं जीत के बाद ना सिर्फ देश में जश्न है, बल्कि राजनीतिक गलियारे भी भारत की इस जीत पर फूले नहीं समा रहे । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत तमात दिग्गज नेताओं ने जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा की सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत।टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए थेइस दौरान जब भारत ने अपनी जीत दर्ज की। तो पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से टीम को बधाई दी। तो वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भारत को उसकी आठवीं जीत की बधाई दी । सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा की बधाई!, पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन।, भारत माता की जय हिंद। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया की पीठ थपथपाई औऱ जीत के लिए बधाई दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए लिखा कि क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजी इकाई ने विरोधियों को 200 रनों से कम रोककर उत्कृष्ट योगदान दिया। बल्लेबाजी इकाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जोरदार जीत दर्ज करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई।’

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button