खेलट्रेंडिंगन्यूज़

World Cup News: वर्ल्ड कप की हैट्रिक, खिताब जीतने पर हुई पैसो की बारिश

वर्ल्ड कप की हैट्रिक

World Cup News: केपटाउन में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल में साउथ अफ्रीका(South Africa) को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता .आईसीसी(ICC) महिला टी20(T 20) विश्व कप का अंत हो चुका है इसी के साथ उसने अपना छठा टी20(T20) विश्व कप जीता और साउथ अफ्रीका को मायूस किया . साउथ अफ्रीका(South Africa) की टीम पहली बार किसी विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन अपना पहला खिताब नहीं जीत पाई .वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले के ऊपर पैंसो की बारिश हुई है.

ऑस्ट्रलियाई टीम को खिताब जीतने पर 10 लाख डॉलर यानि 8.27 करोड रूपये मिले है और उपविजेता रहने पर साउथ अफ्रीकी टीम को 5 लाख डॉलर यानि 4.14 करोड रूपये दिए गए है ऑस्ट्रेलिया (australia)ने छठी बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 157 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकीं. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से नवाजा गया.क्वीन गार्डनर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.

एश्ले गार्डनर बनीं ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'(player of the tournament) ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 29 रन की पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया. मैच के बाद गार्डनर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया एश्ले गार्डनर ने वर्ल्ड कप(world cup) में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बिखेरी.

Read- Hindi News, latest News, Cricket News in Hindi – News Watch India

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर गार्डनर ने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट चटकाये। जबकि बल्ले से कमाल दिखाते हुए 6 मैचों में 110 रन बनाये तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई की गेंदबाज रहीं विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की इस गेंदबाज का नाम है ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने इस जीत के साथ अपने नाम एक बडा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button