यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा- कोई धीरेंद्र शास्त्री जी को अकेला समझने की भूल न करे
यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि केवल सनातन धर्म की रक्षा का प्रयास करने का दंड देने का प्रयास हो रहा है।ऐसे में उन्हें किसी भी कीमत पर अकेला नही छोड़ा जा सकता।उनकी रक्षा के लिये जो भी करना पड़े,वो हम करने को तैयार है। इस वक्तव्य का एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ कार्ष्णि स्वामी अमृतानन्द जी,स्वामी कृष्णानंद जी,यति रामस्वरूपानंद जी,यति कृष्णानंद जी भी थे।
गाजियाबाद। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बागेश्वर धाम वाले पण्डित धीरेंद्र शास्त्री जी को धमकी देने वालो को चेतावनी दी है।
उन्होने कहा कि कोई भी धीरेंद्र शास्त्री जी को अकेला ना समझे। अगर आवश्यकता पड़ी तो वो स्वयं धीरेंद्र शास्त्री जी के अंगरक्षक बनने के लिये तैयार है। अगर किसी ने उन्हें बुरी नियत से छूने का भी प्रयास किया अंजाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री इस समय सनातन धर्म के आकाश पर चमकते हुए सूर्य की तरह है।वो कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढेंः UP Cabinet Minister convicted:कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को एक साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना
यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि केवल सनातन धर्म की रक्षा का प्रयास करने का दंड देने का प्रयास हो रहा है।ऐसे में उन्हें किसी भी कीमत पर अकेला नही छोड़ा जा सकता।उनकी रक्षा के लिये जो भी करना पड़े,वो हम करने को तैयार है। इस वक्तव्य का एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ कार्ष्णि स्वामी अमृतानन्द जी,स्वामी कृष्णानंद जी,यति रामस्वरूपानंद जी,यति कृष्णानंद जी भी थे।
उल्लेखनीय है कि कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी नेतृत्व में शिवशक्तो धाम डासना का एक प्रतिनिधिमंडल बागेश्वर धाम गया था। जहाँ उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलकर उन्हें हर तरह से साथ रहने का वचन दिया।वहाँ से धीरेंद्र शास्त्री जी ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज से फोन के माध्यम से वार्ता भी की। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने शास्त्री जी को शीघ्र विवाह करने का परामर्श दिया। ताकि उन्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की संभावना कुछ कम हो सके।