Yogi Adityanath Threatens: सीएम को जान से मारने की मिली धमकी, प्रशासन के छूटे पसीने
Yogi Adityanath Threatens: यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के एनकाउटर के बाद से उत्तर प्रदेश का महौल काफी गरमाया हुआ है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न से मारने की धमकी दी गई है. मुख्यमत्री को ये धमकी एक शख्स ने फेसबुक के जरिये दी है. धमकी भरे इस पोस्ट के साथ पूरे प्रशासन हल्के में काफी हडकंप मच गया है.ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लखनऊ में भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी की खबर को सुनते ही शासन प्रसाशन में हड़कप मच गया. इतना ही नही सोशल प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक में सीएम (CM) के चाहने वालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की. कुछ लोगों ने इस पोस्ट को सीएम, डीजीपी और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- गुड्डू मुस्लिम के घर प्रयागराज अथॉरिटी ने लगाया नोटिस, क्या जमींदोज हो जाएगा घर ?
सीएम योगी को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक की अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। हालांकि पुलिस ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई है।