उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

Yogi Adityanath: सदन में अल्लाह हू अकबर बोलने वालों को योगी ने हर हर महादेव से दिया करारा जवाब

योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने यूपी में हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 'जय श्री राम' और 'अल्लाह हू अकबर' के नारों के बीच एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'अल्लाह हू अकबर' कहने पर कोई हिंदू कहे कि मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा तो क्या ये आपको अच्छा लगेगा?. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्यों चिढ़े. ये चिढ़ाने वाला नहीं है.

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने संभल और बहराइच मामले में विपक्ष को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत में राम, कृष्ण, बुद्ध की परंपरा चलेगी। बाबर-औरंगजेब की नहीं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। उनके बेबाक बयानों से विपक्षी दल हमेशा हलचल मची रहती हैं। इस बार योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने यूपी में हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘जय श्री राम’ और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारों के बीच एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अल्लाह हू अकबर’ कहने पर कोई हिंदू कहे कि मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा तो क्या ये आपको अच्छा लगेगा?. जय श्री राम किसी ने बोल दिया तो क्यों चिढ़े. ये चिढ़ाने वाला नहीं है.

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा है कि भारत बाबर और औरंगजेब की बजाय राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपराओं का पालन करता रहेगा। संभल और बहराइच मामलों में मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष को आईना दिखाया।

जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं’


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाया कि जब हिंदू मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं। सीएम योगी ने कहा कि जय श्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, यह हमारी श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। अगर जय श्री राम से उन्हें समस्या है तो हिन्दू भी अल्लाह हू अकबर पर आपत्ति कर सकता है।

संभल के दंगों की रिपोर्ट


सीएम योगी ने कहा कि संभल दंगे का सच उजागर करने वाली रिपोर्ट विधानसभा में आने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने वालों में से एक भी बचने वाला नहीं है।

संभल की घटना पर सपा नेता ने उठाए थे सवाल


सपा नेता इकबाल महमूद ने संभल की घटना पर सवाल उठाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने पूछा कि जब कोई भी मुस्लिम त्योहार (muslim festivals) का जुलूस हिंदू मोहल्ले से, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती। मगर जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है तो समस्या क्यों खड़ी हो जाती है। इकबाल महमूद की ओर मुखातिब होते हुए CM योगी ने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके पर्व और त्योहार तो शांति से मनाए जाएं, मगर दूसरों के नहीं।

‘सड़क सार्वजनिक मार्ग, आप कैसे रोक सकते हैं’


सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने कहा कि “संविधान में कहां लिखा है कि किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हिंदू शोभायात्रा (Hindu Procession) नहीं निकल सकती। जब आप रोकते हैं तो हिंदू पक्ष की तरफ से भी रिएक्शन आता है कि हम भी नहीं जाने देंगे। ये सड़क किसी की अमानत है क्या, ये सार्वजनिक मार्ग (Public routes) है, आप किसी को कैसे रोक सकते हैं।”

सीएम योगी बोले-मुझे किसी नारे की जरूरत नहीं


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जय श्री राम का नाराज उत्तेजक नहीं है। यह हमारी आस्था का प्रतीक है। कल मैं आपसे कहूंगा कि अल्लाह हू अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता। आपको हम रोकें तो क्या आपको अच्छा लगेगा। मुझे इस स्लोगन की आवश्यकता ही नहीं है। क्योंकि मेरी विरासत इतनी लंबी और इतनी प्राचीन है कि मैं जय श्री राम, हर-हर महादेव और राधे-राधे के संबोधन से ही अपना पूरा जीवन काट सकता हूं। मुझे किसी अन्य नारे की आवश्यकता नहीं है। यदि कल कोई हिंदू आपके कहेगा कि हमें परेशानी है आप लोग मत बोलिए तो क्या आपको अच्छा लगेगा।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button