ट्रेंडिंग

Yogi Government Achievement News: योगी सरकार का कमाल, देश में यूपी अव्वल, वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में 45 लाख से अधिक नामांकन

Yogi Government Achievement News: Yogi government's wonder, UP tops the country, more than 45 lakh enrollments in Veeragatha 4.0 project

Yogi Government Achievement News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रीय सरकार की योजनाओं को बहुत तेजी से लागू किया है। साथ ही युवाओं को बेहतर माहौल देने की योजना पर भी प्रशासन का ध्यान है। वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में यूपी सरकार की उपलब्धि सरकार की सक्रियता का परिणाम है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर देश में पहला स्थान अर्जित कर एक बार फिर खुद को अव्वल साबित किया है। 45 लाख से अधिक छात्रों के नामांकन के साथ पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करते हुए खुद की पीठ थपथपाने वाली दिल्ली सरकार को आइना दिखाया है। इस मामले में दिल्ली सरकार को दूसरे स्थान पर संतोषा करना पड़ा है। योगी सरकार की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के साथ, उत्तर प्रदेश ने वीरगाथा प्रोजेक्ट में एक नया मानक स्थापित किया है, जिससे न केवल छात्रों में वीरता के प्रति सम्मान बढ़ा है, बल्कि उनकी रचनात्मकता और प्रेरणा का भी विकास हुआ है।

इस वर्ष दर्ज हुई बड़ी नामांकन वृद्धि


शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों की बदौलत उत्तर प्रदेश 45 लाख 24 हजार 559 विद्यार्थियों के नामांकन का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। यूपी ने पिछले वर्ष के वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट में 39 लाख के नामांकन की संख्या को पार करते हुए इस वर्ष 6 लाख 24 हजार 559 की वृद्धि दर्ज कराई है। इस वर्ष के आंकड़े बताते हैं कि हर जिले ने भागीदारी में वृद्धि की है, जिससे यह सफलता संभव हुई है।

दिल्ली से 27 लाख से अधिक नामांकन


18 लाख 08 हजार 556 नामांकन के साथ दिल्ली वीरगाथा 4.0 पहल में दूसरे स्थान पर आया, जबकि 13 लाख 91 हजार 187 नामांकन के साथ बिहार तीसरे स्थान पर आया। बिहार से 31 लाख 33 हजार 372 और दिल्ली से 27 लाख 16 हजार 03 अधिक नामांकन प्राप्त करके उत्तर प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है।

यूपी के सभी जिलों की भागीदारी


आंकड़े दर्शाते हैं कि इस वर्ष नामांकन अब तक के उच्चतम स्तर पर है तथा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन में वृद्धि हुई है। इस वर्ष हर जिले में भागीदारी बढ़ाकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही योगी सरकार के निर्देशन में प्रेरणा और पराक्रम के क्षेत्र में यूपी अपनी विशिष्ट राष्ट्रीय पहचान बनाने में सफल रहा है।

देश के टॉप 50 में ये जिले


आंकड़ों के अनुसार, देश के 50 सर्वाधिक भागीदारी वाले जिलों में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों ने अपनी जगह बनाई है। पीलीभीत (2,92,756), बुलन्दशहर (2,68,852), संत कबीर नगर (2,35,934), लखीमपुर खीरी (1,32,414), सिद्धार्थनगर (1,24,950), हरदोई (1,22,973), और लखनऊ (1, 19,908) उत्तर प्रदेश के 18 जिले हैं जो देश भर में शीर्ष पर हैं।

इनके अलावा, प्रयागराज (1,12,041), वाराणसी (1,04,460), और महाराजगंज (1,14,227) भी देश के शीर्ष 50 जिलों में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। सूची में यूपी के शहर चित्रकोट (95,583), संभल (92,953), उन्नाव (89,358), देवरिया (83,292), बिजनोर (82,300), रामपुर (79,180), कानपुर देहात (78,641), और मुजफ्फरनगर (69,086) भी प्रमुख हैं।

शिक्षा राज्यमंत्री ने जताई खुशी


बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि इस वर्ष वीरगाथा 4.0 के अंतर्गत ऑनलाइन नामांकन 16 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक किए गए। वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित कविता, निबंध, कहानी, पेंटिंग और वीडियो प्रतियोगिताओं जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए राज्य के सभी स्कूलों ने भाग लिया।

क्या है वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट?


शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय वीरगाथा परियोजना पर सहयोग करते हैं। 2021 में इसे गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल (GAP) के माध्यम से पेश किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को वीर सैन्य कर्मियों की प्रेरक कहानियों से परिचित कराना है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button