Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूटबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली यूटबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ज्योति उन 6 भारतीय नागरिकों में शामिल है जिन्हें पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया है।
Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली यूटबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ज्योति उन 6 भारतीय नागरिकों में शामिल है जिन्हें पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया है।
पाकिस्तान से बने संदिग्ध संबंध
ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है। बताया गया है कि वह 2023 में कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसने उसे डिनर पर बुलाया था। इसी दौरान ज्योति ने उसके साथ वीडियो भी बनाया। एहसान उर रहीम उर्फ दानिश यह वही शख्स है, जो भारत में बैठकर हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था। जांच एजेंसियों का कहना है कि उसी समय वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आई।
पढ़े : IPL 2025 Rescheduled: आईपीएल 2025 फिर से शुरू, जानें किन शहरों में और कब होंगे मुकाबले?
संदिग्ध गतिविधियों के चलते आई रडार पर
ज्योति अब तक 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। बार-बार पाकिस्तान यात्रा करने के कारण वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ गई थी। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेज रही थी। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
ज्योति का बैकग्राउंड और करियर
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ज्योति मल्होत्रा ने शिक्षा प्राप्त की है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, लेकिन कोविड-19 के दौरान नौकरी छूट गई। इसके बाद उसने ट्रेवल ब्लॉगिंग और यूट्यूब चैनल शुरू किया। उसके यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जांच में शामिल अन्य आरोपी
ज्योति समेत कुल 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। सभी पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अब विस्तृत पूछताछ कर रही है कि ज्योति के जरिए कितनी संवेदनशील जानकारी लीक हुई।
यह मामला भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जा रहा है और जांच एजेंसियां इससे जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV