ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Update: देश में कोरोना से राहत के संकेत, जानिए आंकड़ो की ताजा अपडेट

नई दिल्ली: कोविड केस में पहले की तुलना में कमी देखने को मिली है. लेकिन लोग फिर से निडर हो रहे है और सावधानी नहीं बरत रहे. जिससे आंकड़ो के फिर से बढ़ने का खतरा हो सकता है. बता दें कि, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,569 नए कोरोनो के मामले आये. वहीं 19 लोगों की महामारी से मौत हो गई. मरने वाले की संख्या अब 5,24,260 हो गई है.

कोरोना वायरस ने पिछले चार हफ्तों से जो चिंता बढ़ाई हुई थी, अब उसमें कुछ राहत के संकेत मिल रहे हैं. देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 16,400 हैं. 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 917 की कमी दर्ज की गई है. वहीं एक दिन पहले देश में 2,202 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें हुई थीं.

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 47,288 नए कोरोना केस, 155 ने तोड़ा  दम, आज से 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू - Coronavirus Live  Updates 5 april corona

देश के कोविड संकट को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन पर लगातार जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 10 लाख 78 हजार से ज्यादा टीके लगे हैं. अबतक देश में 191 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 2 लाख 97 हजार टेस्ट हुए हैं.

यहां पढ़ें- Corona Update: थम नहीं रहे कोरोना महामारी के आंकड़े,अक्षय कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव

पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में दिल्ली 377 केस मिले तो वहीं केरल में 321 मामले सामने आए. हरियाणा में 218 कोविड केस तो उत्तर प्रदेश में 138 और महाराष्ट्र 129 मामले सामने आए है. कुल नए केसों के 75.4 फीसदी इन पांच राज्यों से ही हैं. नए केसों में अकेले दिल्ली की भागीदारी 24.03 फीसदी है.

Delhi's COVID-19 'R-Value' crosses 2; what does it mean and will it lead to  4th wave of Corona | Explained

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 377 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्स की मौत हुई है.दिल्ली-NCR समेत बाकी इलाकों में भी कोविड के नए मामले और मौत का आंकड़ा कम होता दिख रहा है. कल खत्म हुए हफ्ते की बात करें तो दिल्ली-NCR में कोरोना केसों में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश की बात करें तो 9-15 मई के बीच कुल 18,500 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे पिछले सात दिनों में 23 हजार कोविड केस देखने को मिले थे.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button