ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: आखिर कब कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से मिलेगी निज़ात, जानें कितने मरीजों ने तोड़ा दम ?

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 36 मरीजों की जान भी चली गई. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार (24 जुलाई) को देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है. कोरोना से 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26,033 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है. दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के जातकों को सावधानी बरतने की सख्त ज़रुरत, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,336 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई. राज्य में महामारी की शुरुआत से अबतक मरने वालों की संख्या 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य में ठीक हो चुके कुल लोगों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11.22 लाख हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना अपनी रफ्तार में है. एक मई से बिहार में हर रोज औसतन 124 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तो हर चौथे दिन एक संक्रमित की मौत हो रही है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button