नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,594 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि सोमवार को कोरोना के 8,084 मामले सामने आए थे. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 50,548 हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी दर 2.05 फीसदी हो गई है.भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,21,873 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,54,30,752 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. अब तक कुल 4,26,61,370 संक्रमित मरीज ठीक हुए है.
देश में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. ओमिक्रान के नए वेरियंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से चिंता बढ़ गई है.
मुबंई में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं शहर में सोमवार को कोरोना के 1,118 नए केस मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुबंई में ओमिक्रान के सब वेरियंट BA.4 और BA.5 वेरियंट का 1 मरीज मिला है.
महाराष्ट्र में सोमवार को 1,885 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं रविवार को 2,946 नए केस दर्ज किए गए थे. इस दौरान 2 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी.
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 614 नए मामले सामने आए है. इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में एक दिन में 495 संक्रमित मरीज ठीक हुए है. एक्टिव मामलों की संख्या 2,561 है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06 फीसदी हो गई है. जबकि एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ऊपर थी. दिल्ली में पिछले 13 दिनों में कोविड के 34 नए मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि, 9 दिनों में वेंटिलेटर पर भी मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. फिलहाल, दिल्ली के अस्पतालों में 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के सोमवार सुबह 10 बजे तक दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में सामान्य बेड पर कोरोना संक्रमित और संदिग्ध कुल 115 मरीज भर्ती हैं. वहीं, ऑक्सीजन बेड पर 106 मरीज, आईसीयू में 40 और वेंटिलेटर पर 12 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में इस समय कुल कोविड पॉजिटिव केस की संख्या 2442 है.
ये भी पढे़ं- Corona Virus Updates: लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों के आंकड़े 8 हजार के पार, इन शहरों में कोरोना की आंधी बरकरार
बिहार खासकर पटना में कोविड संक्रमण के मामले अचानक तेजी से बढ़ने लगे हैं. रविवार से सोमवार के बीच राज्य में कुल 92754 कोविड टेस्ट किए गए. जिनमें 14 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई. पटना में 13 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 84 हो गए हैं, जबकि बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 126 हो गई है. इससे पहले रविवार को राज्य में 17 और शनिवार को कोविड के 44 संक्रमित मिले थे. हालांकि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बिहार में संक्रमण की अभी बेहद धीमी रफ्तार है. विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व से संक्रमित रहे तीन कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों में 2 से 94 वर्ष तक के लोग शामिल हैं.