नई दिल्ली: कंगना की धाकड़ फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई थी. रिलीज से पहले ही लोगों कीमूवी को देखने की बेताबी साफ जाहिर कर रही थी, कि कंगना की मूवी अच्छी कमाई करेगी. बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म ने एक्ट्रेस की उम्मीद पर पानी फेर दिया. फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग कमाई चार से पांच करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन फिल्म ने पहले ही दिन बड़े पर्दे पर घुटने टेक दी. फिल्म ‘धाकड़’ की पहले दिन की ओपनिंग कंगना के करियर की पिछली दो फ्लॉप फिल्मों ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ से भी कम रही है.
फिल्म की कमाई ने लोगों को पूरी तरह से हिला के रख दिया है. चार दिनों में फिल्म की बैंड बज चुकी है. कंगना की इतनी बड़ी फिल्म करोड़ो के बजाय चौथे दिन तक लाखों में कलेक्शन कर पाई है.
यहां पढ़ें- बॉक्स ऑफिस में चला ‘भूल भुलैया 2’ का जादू, कंगना की ‘धाकड़’ को छोड़ा पीछे
फिल्म ने पहले दिन 1.2 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. फिर शनिवार को मूवी ने 1.05 करोड़ कमाए. रविवार को धाकड़ का कलेक्शन पूरी तरह से गिर गया और मूवी ने 98 लाख की कमाई की. चौथे दिन सिर्फ 30 लाख की कमाई ही कर पाई.
देश ही नहीं विदेश में भी धाकड़ का जादू लोगों पर नहीं चल पाया. ओवरसीज में धाकड़ 300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. दमदार प्रमोशन कैंपेन के बावजूद कंगना की ये फिल्म बुरी तरह पिटी गई. और अब तो ऐसा लगता कंगना की फिल्म एक दो दिन में बड़े पर्दे पर देखने को ही नहीं मिलेगी. इसी बीच कंगनी की फिल्म के फ्लॉप जा रहे और धाकड़े की स्क्रीन्स तेजी से भूल भुलैया के लिए शिफ्ट हो रहे है.