नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से शहनाज गिल बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है. इस समय सलमान खान की आगामी मूवी लगातार चर्चा में बनी हुई है. कई लोगों की एक साथ फिल्म को छोड़ने की खबरें आ रही है.
बता दें कि फिल्म के आखिरी वक्त पर कई लोगों के मूवी छोड़ने की खबरों से फैंस भी चौक गये है. आयूष शर्मा के बाद जहीर इकबाल और अब पंजाब की कैटरीना यानि शहनाज गिल की भी मूवी छोड़ने की खबरें चर्चा में बन गई है.
ऐसे में लोग ये भी सोच रहे कि सलमान की फिल्म बन भी पायेगी या नहीं. फिल्म में लगातार कई बदलाव के चलते फिल्म के बारे में पहले से निगेटिव पब्लिसिटी मिल रही है. और शहनाज इसी बात से खुश नहीं है. वे इस वक्त काफी अपसेट हैं. फिल्म को लेकर जो भी डेवलपमेंट्स चल रहे हैं उससे शहनाज गिल अनजान हैं. सुनने में आया है कि शहनाज ये फिल्म करने के फैसले पर फिर से विचार करने को सोच रहे है.
यहां पढ़ें- बिंदास ख़बर करण जौहर की पार्टी में जमा रंग, शामिल हुए कई स्टार्स
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने शहनाज को समझाया है तो शायद शहनाज खुद को वक्त दें और फिल्म को लेकर आने वाले निगेटिव विचारों को नजरअंदाज करें. सलमान ने शहनाज को धैर्य रखने की सलाह दी है. उनकी कहना है कि वक्त के साथ सब सेटल हो जाएगा. शहनाज को अपने मेंटर सलमान खान पर पूरा भरोसा है, और वे इस प्रोजेक्ट को 100% दे रही है. शहनाज अपने हिन्दी पर भी काम किया है. शहनाज फैंस को अपने काम से पूरी तरह खुश करने की कोशिश कर रही है.