नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके का निधन हो गया है. केके की मौत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि उनका निधन कोलकाता में 31 मई की रात को लाइव शो के बाद हुआ है. लोगों को सिंगर केके की मौत पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. यह मामला सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिलने के बाद दर्ज किया गया है. मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए आज एसएसकेएम अस्पताल में केके के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
31 मई की रात को सिंगर केके जब कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे थे तो उसी दौरान उनकी तबीयत कुछ खराब हो गई थी. इस दौरान केके को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर ने सलमान खान को मारने की दी थी धमकी, जानिए सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे का क्या है कनेक्शन?
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और जहां केके रुके थे और जहां उनका लाइव कॉन्सर्ट है वहां जाकर स्टॉफ से पूछताछ करेगी. पोस्टमार्टम के बाद सिंगर का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त्त किया है.
कंपोजर और सिंगर जीत गांगुली केके के निधन से बेहद दुखी और शॉक्ड हैं. जीत गांगुली ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी केके से बात हुई थी. वे सिंगर की निधन के निधन पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.