नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई फेमस सेलिब्रिटीज की शादी साल 2021-22 में हुई है. जिसके बाद तो अब बॉलीवड हस्तियों के मांइड में शादी करने का क्रेज सा चल गया है. अब कैटरीना-विक्की, आलिया-रणबीर के बाद अब मलाइका और अर्जुन की शादी करने की खबरे चर्चा में है.
वहीं अथिया शेट्टी-केएल राहुल, तारा सुतारिया-आदर जैन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित कई जोड़ियों का अभी दूल्हा-दुल्हन बनना बाकी है. इन सबके बीच लोगों की निगाहें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी पर भी टिकी हुई हैं.
बता दें कि बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है. इन दोनों की शादी की खबरें लोगों के दिमाग में जोरों-शोरों से चल रही है. खबरों के मुताबिक, कपल अब अपने रिलेशनशिप को एक नया नाम देने के लिए बिल्कुल तैयार है.
यहां पढ़ें- कैसे चोटिल हुआ प्रियंका चोपड़ा का खूबसूरत चेहरा? घाव देख कर बढ़ गई फैंस की चिंता
कपल एक दूसरे को कई साल से डेट कर रहे है, लेकिन अब दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा रहने की प्लानिंग कर रहे है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि रोमांटिक कपल अर्जुन और मलाइका इसी साल नवंबर या दिसंबर के महीने में विंटर वेडिंग कर सकते हैं.
खबरों के मुताबिक ये भी पता चला हैं कि अपनी शादी पर मलाइका लहंगा नहीं, बल्कि सिंपल और क्लासी साड़ी पहनेंगी. वहीं, अर्जुन इस खास मौके पर कुर्ता पहनेंगे. शादी के बाद वेडिंग में कपल कमाल के दिखने वाले है. बताया जा रहा कपल आज के दौर के हिसाब से इंटीमेट वेडिंग कर सकते है. दोनों की शादी मुंबई में उनके करीबों दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में ही होगी.