पटियाला: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों पटियाला की सेंट्रल जेल में बतौर सजायाफ्ता कैदी नं.241383 हैं और वे यहां बैरक नं.10 में आठ सजायाफ्ता कैदियों के साथ कैद हैं। सिद्धू के बैरक के साथी कैदी हत्या के मामलों में सजा काट रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू नये-नये सजायाफ्ता कैदी हैं और उन्हें अभी जेल का खाना रास आ रहा है। उनके वकील ने अदालत से उन्हें जेल में विशेष डाइट के लिए प्रार्थना-पत्र दिया है।
सिद्धू के अधिवक्ता ने पटियाला कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर बताया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है। इसलिए जेल में उनके स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए विशेष भोजन व्यवस्था करने के आदेश देने की मांग की है। इस संबंध में अदालत ने जेल प्रशासन से जबाब मांगा है। इसके बाद ही अदालत उन्हे जेल में मिलने वाले खाने में बदलाव संबंधी कोई आदेश दे सकती है।
यहां पढ़ें- हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आय से अधिक मामले में दोषी करार, सजा का ऐलान 26 मई को होगा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 19 मई को 34 साल पुराने रोडरेज के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल का सश्रम सजा सुनाने के बाद उन्हें 20 मई को पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना पडा था। अदालत ने सजा काटने के लिए उन्हें पटियाला सैंट्रल जेल भेज दिया था। जेल नियमों के अनुसार सजायाफ्ता कैदी के रुप में उन्हें एक मेज-कुर्सी, कापी-पेन, एक बैड, एक कंबल, दो चादर, एक अलमारी, दो पगडी, दो तौलिया, चार कुर्ते पायजामें, तीन अंडरवियर बनियान, एक मच्छरदानी, एक जोडी जूते उपलब्ध कराये गये हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी। इसलिए जेल प्रशासन उन्हें जो भी काम करने को देगा, उसे उन्हे करना होगी और इसके बदले उन्हें 90 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा।