वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में सुरक्षा से खिलवाड़ किये जाने की खबर सामने आयी है। बताया गया है कि किसी ने गर्भगृह में वीडियो कालिंग करके अंदर का सारा दृश्य किसी को दिखाया है। सूत्रों का कहना है कि मन्दिर से जुड़े किसी अधिकारी अथवा कर्मचारियों के गर्भगृह से वीडियो कॉलिंग की है। इस खबर के बाद मन्दिर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
वे इस मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं। ज्ञात हो कि काशी विश्वनाथ मन्दिर में मोबाइल फोन और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है।
ये भी पढ़ें-मेरठ के s2s मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले गिरफ्तार, नमाज पढने वाला गिरफ्त से दूर
साथ ही किसी भी तरह की वीडियोग्राफी करने की सख्त मनाही है। काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह वीडियो कालिंग किये जाने के मामले में कार्यपालक अधिकारी ने जांच के निर्देश दिये हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।