नई दिल्ली: कोरोना की आंधी अभी रुकी भी नहीं है कि एक नए वेरियंट ने दस्तक दे दी है, नए वेरियंट का नाम मंकीपॉक्स है. और अब इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखा है. इस बीच राज्य सरकारों द्वारा मंकीपॉक्स को लेकर बचाव के लिए तरह तरह के कदम उठाए जा रहे है. मंकीपॉक्स को लेकर यूपी सरकार ने अलर्ट जारी किया है.
स्वास्थ्य विभाग ने Monkeypox को लेकर जिलाधिकारियों और विभाग के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है. मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट किया है. मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.
यहां पढ़ें- कोरोना से भी तेज फैल रहा ये वेरियंट, बचाव के लिए ये है 4 साधारण टिप्स
यूपी के स्वास्थ्य विभाग को ओर से जारी एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में ये निर्देश जारी दिए है कि बुखार और शरीर में चकत्ते या छाले निकल जाते है मंकीपॉक्स पीड़ितों में ये लक्षण दो से चार हफ्ते तक रहते है. ऐसी होने पर मरीज मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें.
बता दें कि देश में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यूरोप, अमेरिका में वायरस तेजी से फैल रहा है. मंकीपॉक्स के वायरस त्वचा, मुहं, आंख और नाक से मनुष्य की शरीर में जाता है और फिर शरीर में पूरी तरह फैल जाता है. इससे बचने के लिए खास सावधानी बरतनी होगी.