ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

पत्नी अनुष्का की फोटो पर फिदा हुए विराट, पोस्ट पर की तारीफ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा अनुष्का शर्मा की जोड़ी लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक मैंग्जीन शूट कराया है. एक्ट्रेस ने मैग्जीन कवर से अपनी नई फोटोज शेयर की हैं.

अनुष्का मैग्जीन कवर की फोटो में सॉफ्ट कलर्स, न्यूड मेकअप और शार्प एक्सप्रेशन के साथ बहुत ही हॉट लग रही है. उन्होंने ये शूट हार्पर्स बाजार इंड‍िया के लिए किया है. फैंस के साथ कई सेलिब्रिटीज भी अनुष्का की पोस्ट पर तारीफों की पुल बांध दिया है.

इन सब में विराट पत्नी अनुष्का की फोटो पर कमेंट करना कैसे भूलते. विराट ने अनुष्का की पोस्ट पर गार्जियस कमेंट करके प्यार बरसाया है.

और पढ़ें-मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले हुई गिरफ्तार, शरद पवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का लगा आरोप

अनुष्का का आउटफिट भी उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहा है. अनुष्का ने पहली फोटो में Panthère de Cartier Rings, Cartier और Ermenegildo Zegna का Kimono Pant-Suit पहना है. जो उन पर खूब जच रहा है. अनुष्का की इस पोस्ट पर हजारों कमेंट आए है, लेकिन सबकी नजर और विराट के कमेंट पर टिक गई है. अनुष्का के लिए भी ये मायने रखता है कि पति विराट ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तारीफ की है. अनुष्का की इस पोस्ट पर आथिया शेट्टी ने कमेंट करके स्टनिंग कहा है और रिया कपूर ने भी कमेंट में फायर इमोजी के साथ आंख से स्टार निकलने वाली इमोजी शेयर की है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button