इंदौर से अयोध्या दौड़कर पहुंचेगा गोल्ड मेडलिस्ट, जानिए कौन हैं ये रामभक्त!
Ayodhya Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) और 22 जनवरी को होने वाली रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वही लोगों का जुनून भी अब सामने आने लगा है। कोई पैदल चलकर अयोध्या पहुंच रहा है, तो कोई रामभक्त साइकिल चलाकर अयोध्या जाने का संकल्प ले चुका है। वहीं इंदौर के रहने वाले कार्तिक जोशी भी इंदौर से अयोध्या दौड़कर 14 दिनों में पहुंचेंगे। जिसमें वो 1008 किलोमीटर का सफर दौड़ कर तय करेंगे। अभी तक कार्तिक 750 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। कार्तिक जोशी इंटरनेशनल रनर है और कई दोनों में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल देश के लिए जीत चुके हैं।
Read: Ayodhya Ram Mandir News Live Updates !NewsWatchIndia
अयोध्या राम मंदिर मैं रामलाल के प्राप्त प्रतिष्ठा की जानकारी मिलते ही कार्तिक जोशी ने दौड़कर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया और सनातन धर्म साधु संतों की शुभ संख्या 108 से प्रेरित होकर इंदौर से अयोध्या तक 1008 किलोमीटर की दौड़ शुरू की। उन्होंने बताया वह इस दौड़ को 8 दिनों में भी पूरा कर सकते थे लेकिन भगवान राम ने 14 वर्षो का वनवास किया था जिसकी वजह से कार्तिक जोशी भी इस दौड़ को 14 दिनों में पूरा करेंगे और अयोध्या पहुंच भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Read: Ayodhya Ram Mandir News Live Updates !NewsWatchIndia
तो वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिमों में भी जोश ही है। 22 जनवरी को मुस्लिम समुदाय के लोग दिवाली मनाएंगे। उत्तर प्रदेश के आगरा में मुस्लिम बस्तियों में दिवाली मनाई जाएगी। आगरा की धरती से सौहार्द का संदेश गूंजेगा। दरअसल आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि 500 साल पुराना विवाद हो खत्म रहा है। मिलकर दिवाली मनाएं। टेंट से प्रभु श्री राम गर्भगृह में पहुंचेंगे जो कि खुशी की बात है।मुस्लिम परिवारों से दिवाली मनाने की अपील की गई है।